देहरादूनः काग्रेस भवन देहरादून में NSUI उत्तराखण्ड द्वारा एक सेमिनार जिसका शीर्षक”Agriculture Dialogue” करवाया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्रः छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस सेमिनार में कृषि क्षेत्र के लिए देश की दिशा और दशा के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के योगदान और कार्यों की चर्चा की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि और वक्ता NSUI के राष्ट्रीय सचिव और NSUI Agriculture Department के चेयरमैन विनय यादव मौजूद रहे l
इस अवसर पर NSUI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदित थपलियाल l, प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिन्हा, वैशाली पाल, हरीश जोशी, मुकेश बसेरा, हरजोत सिंह,सौरभ पोखरियाल, हर्ष राणा, विकास जोशी, सौरभ कुमार, करन, अंजलि आदि मौजूद रहे।