केंद्र में सरकार बनते ही 30 लाख सरकारी पद तुरंत भरे जाएंगे सुखविंदर ….सिंह सुक्खू

Spread the love

ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नें सिवान शिवगढ़ / पाहो गांव हरचंदपुर/ पहुरी गांव सरेनी /बंदे सरेनी / बेहटा कला गांव लालगंज / लालगंज बाजार / अमावा मैं जनसंपर्क कार्यक्रम एवं जनसभा की l

आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में जननायक श्री राहुल जी के लिए चुनाव प्रचार मैं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की यह संसदीय क्षेत्र शुरु से ही गांधी परिवार की कर्मस्थली रही है। यहाँ कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया विकास कार्य यह बता देता है कि किसी आम शहर में भी रोजगार के हजारों-लाखों अवसर कैसे पैदा किये जा सकते हैं! वहाँ की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे समृद्धि के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है!

श्री सुक्खू जी ने कहा की देश को बचाने के लिए देश के संविधान को बचाने के लिए देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए श्री राहुल गांधी जी ने पूरे देश में 4000 किलोमीटर से ज्यादा पैदल भारत जोड़ो यात्रा करके यह बता दिया है कि देश हमेशा प्यार और भाईचारा से चलेगा। जिस तरह राहुल गांधी जी ने देश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और देश को न्याय देने की बात की उससे स्पष्ट हो गया है कि देश में बेरोजगार युवाओं को न्याय मिलेगा और सरकार बनने के बाद 30 लाख रोजगार देने का काम कांग्रेस पार्टीकरेगी।।
राहुल जी जिस तरह से सत्य की पैरवी करते हैं सत्य के साथ खड़े रहते हैं वहीं उनकी सबसे बड़ी विशेषता है l जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान ढूंढने के लिए राहुल जी हमेशा तत्पर रहते हैं l उनका पूरा ध्यान रहता है कि किस तरह से इस देश की जनता एक समान अधिकार पा सके और आप लोगों का राहुल जी के प्रति प्रेम देखकर हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि रायबरेली से यह पारिवारिक रिश्ता हमेशा यूं ही अटूट बना रहेगा l
यहाँ की जनता जिस गर्मजोशी से मिल रही है, उससे अभिभूत भी हूँ और जन-जन का आभारी भी। रायबरेलीवासियों ने ठान लिया है कि हर हाल में वे यहाँ से राहुल जी को सदन भेजेंगे। सचमुच, इस धरा का ओजस्वी विचार प्रणम्य है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *