भाजपा अमीर, देश गरीब, यही है मोदी का विकास मॉडल: प्रियंका गाँधी

Spread the love

संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं राहुल गांधी

केंद्र में सरकार आने पर 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देगी इंडिया गठबंधन सरकार

ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज ऊंचाहार विधानसभा में उमरन /अकोढिया / नगर ऊंचाहार/ मतीनगंज/ कुरौली बुधकर बालमगंज / विश्वनाथगंज में नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क किया l

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली क्षेत्र का एक महान इतिहास रहा है l स्वतंत्रता का आंदोलन एक तरह से यहीं से मजबूत हुआ l क्योंकि यहां किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ एक आंदोलन किया था l जब आपके पूर्वजों ने यहां आंदोलन किया तो मोतीलाल नेहरू जी जवाहरलाल नेहरू जी आंदोलन के बारे में सुनते ही यहां आकर उस आंदोलन में आपके साथ सम्मिलित हुए l और इस तरह आपके और हमारे बीच में एक रिश्ता बना, आपसी प्रेम का,आपसी सम्मान का,देश प्रेम का l आपने कई न्याय की लड़ाइयां लड़ी हैं l

रायबरेली की जनता हमेशा से ही जागरूक रही है l हमेशा न्याय की लड़ाई की अगुआ रही है l जो राजनीतिक समझ रायबरेली में स्थापित थी उसकी उभार और उदाहरण बने जवाहरलाल नेहरू जी इंदिरा जी l लेकिन जब भी वो आपके सामने आए एक साधारण व्यक्ति के रूप में l वे आपकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने आते थे l आपने अपने दुखों को उनसे बताया और उन समस्याओं का समाधान भी उनके द्वारा किया गया l जितने भी बड़े-बड़े काम यहां रायबरेली में आजादी के बाद हुए, ज्यादातर इंदिरा जी और सोनिया जी के कार्यकाल में हुआl इंदिरा जी की शहादत के बाद मेरे पिताजी की शहादत के बाद मेरी मां आपकी सांसद बनी l आपके क्षेत्र को विकास को स्थान दिया l


आज की राजनीति बिल्कुल बदल गई है आज की राजनीति में नेताओं की जवाबदेही नहीं है l आज की नेताओं को लगता है कि उन्हें जनता को जवाब देने की जरूरत नहीं l जबकि इसके पहले जब भी आपके समक्ष इंदिरा जी राजीव जी या कोई भी बड़े नेता आते थे,तो आप काम ना होने पर उन्हें डांट भी दिया करते थे l लेकिन आज जनता की बात करने वाला कोई नहीं है l पिछले 10 सालों में जो राजनीति हावी हुई है उसमें जनता के प्रति कोई जवाबदेही रही ही नहीं l आज की राजनीति तो धर्म की नाम पर वोट माँगने की राजनीति हो गई है l यह आपको कसम दिलवाकर, भाजपा को वोट देने के लिए विवश करते हैं l इनको जनता के दर्द से,उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है l

भाजपा के नेताओं को यह एहसास हो गया है कि धर्म के नाम पर गुमराह करके, घरों में आकर दुरदुरिया खिलाकर,वचन दिलवा कर, आपसे धर्म के नाम पर बीजेपी को वोट दिला ही देंगे l उनको बस अपनी सत्ता चाहिए l मतलब इन भाजपाइयों को लगता है कि जब भी चुनाव आएगा हम बस धर्म की बातें करेंगे कोई काम नहीं करेंगे,फिर भी वोट बटोरते रहेंगे l फिरोजाबाद में मैं एक महिला के घर गई मैंने उनसे पूछा,आपके घर में अंधेरा है क्या लाइट नहीं है? उसने कहा नहीं l मैंने कहा पानी l उसने कहा नहीं l मैंने कहा स्कूल?उसने कहा नहीं, l मैंने पूछा सड़क ठीक है? बच्चे पाठशाला जाते हैं?

उसने कहा पाठशाला में अध्यापक ही नहीं है l फिर मैंने पूछा विकास का कोई काम हुआ है तो उसने कहा कि विकास का तो कोई काम नहीं हुआ है l मैं तो चूड़ी का काम करती हूँ,इतना कमा लेतीं हूं कि बच्चों को बस मुश्किल से खाना खिला लूँ l बाकी कुछ नहीं l फिर मैंने उससे पूछा तो वोट किसको दे रही हो?तो उसने कहा कि इसी विधायक को दे रही हूं lतो मैंने कहा कि इस विधायक नें तो कोई काम किया नहीं है l तुमने अभी मुझे खुद बताया,कि कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है l तो उसने कहा क्या बताएं दीदी वह धर्म की बात है ना इसलिए मैं इनको वोट दे रही हूँ l फिर मैंने उसको कहा कि विधायक का काम होता है कि आपका स्कूल,आपकी सड़क,आपकी बिजली, आपके लिए सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराना l

अगर कोई विधायक आपसे बिना काम के वोट मांगे तो आपको बिल्कुल भी उसे वोट नहीं देना है l क्योंकि वही उसका कर्तव्य है अगर आपके घर का बच्चा कोई गलत काम करता है तो आप उसको डांटते हो,टोकते हो, आप नेता को भी टोको l आज के नेता आप को डरा के,धमका के, धर्म के नाम पर गुमराह करके या धर्म पर संकट दिखा के वोट माँगे तो संभल जाओ l उनसे उनका काम पूछो l अपने काम की बात करो,जो वो कभी नहीं करते हैं l कभी काम के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं l

प्रियंका नें कहा कि अब यहां के प्रत्याशी को देखिए पांचो भाई सिर्फ आतंक फैलाने में लगे हुए हैं l प्रधानों को धमका रहे हैं कोटेदारों को धमका रहे हैं l जब हमारे पिताजी ने पंचायती राज की व्यवस्था की थी l तो उनका सपना क्या था…।उनकी मूल सोच क्या थी….उनकी सोच थी कि सरकार का केंद्रीय विभाजन नहीं होना चाहिए l मतलब गांव में निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए l गांव में काम होना चाहिए और जब काम हो तो सीधा पैसा गांव में जाए और प्रधान उस कार्य को स्वयं करा ले l लेकिन इन लोगों की मंशा है कि सारे काम यही करें l निर्णय यह खुद लें l

आप रायबरेली वासियों ने जिस राजनीति की स्थापना यहाँ की थी l आज राजनीति उसकी बिल्कुल उलट हो गई है l पहले की राजनीति में गरीबों को शक्ति दी गई l आपको पंचायत का अधिकार मिला l आपको भोजन का अधिकार मिला l जो आज 5 किलो अनाज देने की बात है,यह मोदी जी की मजबूरी है,क्योंकि यह कानून है l जिसे कांग्रेस ने बनाया था l क्योंकि ये कानून है कि हर गरीब परिवारों को भोजन का अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए l ठीक ऐसे ही हमने कानून बनाया था,शिक्षा के अधिकार का l इसके लिए स्कूलों को मजबूत किया गया l

गांव-गांव में स्कूल खोले गए l मनरेगा लाया गया l मौजूदा सरकार तो मनरेगा को बंद करने वाली थी l लेकिन लोगों में गुस्सा देखते हुए धीरे-धीरे इसके पैसे कम कर दिए l
महंगाई बढ़ गई हैl आज महंगाई चरम पर है l सिलेंडर का दाम ₹1100 का है l जब सिलेंडरका दाम 400 था तब यह आंदोलन कर रहे थे l आज महंगे सिलेंडरों के दाम इनको दिखाई नहीं पड़ते l कभी आप में से किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि सिलेंडर का दाम 1100 हो जाएगा l 70 करोड़ लोग बेरोजगार है l 70 सालों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी जी के कार्यकाल की है l

गाँधी नें आगे कहा इस देश के अन्नदाता किसानों को उनके सम्मान के साथ आगे बढ़ाना हमेशा से कांग्रेस का उद्देश्य रहा है l आज किसानों की जितनी भी समस्याएं हैं सब हल हो सकती हैं,बस समस्या हल करने की नीयत होनी चाहिए l आप सभी का उद्देश्य है अपने बच्चों को शिक्षित करना हर हाल में और आप कर भी रहे हैं l लेकिन सरकार की उदासीनता उन्हीं पढ़े -लिखे बच्चों को नौकरी नहीं दे पाती.. 30 लाख सरकारी पद खाली है, . उन्हें लगता है जनता को 5 किलो राशन पकड़ा दो लेकिन कोई रोजगार न दो.. जबकि आपको अपने आत्मसम्मान के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना है, रोजगार लेना है.. मग़र सरकार यह करना ही नहीं चाहती..l
आपको रोजगार चाहिए,खेती से कमाई चाहिए, न्यूनतम मजदूरी चाहिए l
इनकी अग्निवीर योजना नें युवाओं में से सैनिक बनने का जोश ही समाप्त कर दिया.. यह योजना आपको रोजगार देने नहीं बल्कि फिर से बेरोजगार बनाने की है… l
मोदी जी की सरकार अमीरों की सरकार है मोदी जी ने सिर्फ बड़े-बड़े खरबपतियों को मजबूत किया l देश के सारे बंदरगाह, पावर, हवाई अड्डे बिजली, कोयले के खदान सब इन खरबपतियों को दे रखे हैं l क्योंकि इनसे इनकी साठ गांठ है l इन्हीं खरबपतियों को इन्होंने सारा काम दे रखा है l उसके एवज में भाजपा 10 सालों में इस देश की ही नहीं इस दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई हैl सोच कर देखिए कांग्रेस की सरकार55 साल रही,लेकिन दुनिया की सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पाई l और ये 10 साल में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गए l आखिर यह पैसे आए कहां से l एक एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उन्होंने अपने पार्टी के ऊपर 7हजार करोड रुपए लगा दिए l इन्होंने तो एक स्कीम बनाई कि जो इनको चंदा देगा उसका नाम गुप्त रहेगा l और चंदा इनको दिया किसने? वैक्सीन लगाने वाली कंपनी नें 52 करोड़ का चंदा भाजपा को दिया l
श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आगे कहा चंदा देने वाली कंपनियों पर या तो छापा डाला गया था उन पर प्रेशर बनाया गया l कुछ पर मुकदमे माफ हुए तो चंदा लिया गया l छापे डाले,चंदा मिला छापा खत्म l मुकदमा डाला,चंदा मिला,मुकदमा खत्म l तो यह चंदा थोड़ी ना हुआ यह तो वसूली हुई l यह लोग बड़े-बड़े खरबपतियों से वसूली कर रहे थे l
मीडिया पर दिखाई जाने वाली सच्चाई आपकी जिंदगी के सच्चाई से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह मीडिया हाउस उन्हें खरबपतियों के हैं जो मोदी जी के साथ हैं l
अगर आपको सच्चाई देखनी है तो अपने जीवन में देखिये l अगर सच में मोदी जी की मंशा आपके हित के कार्य करने की होती तो कहते नहीं बल्कि करते l हमने अपने कांग्रेस शासित राज्यों में कहे गए वादों को पूरा करके दिखाया है l कर्नाटक की बहनें अपने राज्य में मुफ्त यात्रा करती हैं l हर माह उनके अकाउंट में पैसे आते हैं lजब राजस्थान में हमारी सरकार थी ,25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया l
छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए हमने गौशालाओं का निर्माण किया और बेहतर सुविधाओं के साथ समूह संस्थाओं से उन्हें जोड़कर आपके नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की पहल की गई l और सरकार द्वारा गोबर खरीदने की पहल नें आवारा पशुओं की समस्या समाप्त कर दी l
तो यह स्पष्ट है कि जब नीतियां सही होगी तो कार्य भी सही हो सकेंगे l मोदी जी ने बड़े-बड़े खरबपतियों के 16 लाख करोड रुपए माफ किए हैं l क़र्ज़ माफ किया है l खरबपति कर्ज लेते हैं,अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए और उनके कर्ज माफ कर दिए जाते हैं l लेकिन आप कर्ज क्यों लेते हैं?? कब लेते हैं????कर्ज आप तब लेते हैं कर जब बच्चों को पढ़ना होता है,दवाई करनी होती है,अपने खेतों में हुए नुकसान की भरपाई करनी होती है,पेट भरने का सवाल होता है,अपने बच्चों को पालने सवाल होता है,अपने परिवार का सवाल होता है, बेटी की शादी करनी होती है l और फिर भी मोदी सरकार आपके कर्ज की माफी नहीं करती, कहती है उनके पास पैसे नहीं है l कितनी उदासीनता है गरीबों और किसानों के लिए l
श्रीमती गांधी ने कहा कि इस सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नहीं है l किसानों ने आंदोलन किया l उनके नेता ने लखीमपुर में अपनी गाड़ी से 6 किसानों को कुचल दिया, 600 से ज्यादा किसान शहीद हो गए तीन काले कानून के खिलाफ आंदोलन करते हुए l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई l 15000 करोड़ गन्ना किसानों का बकाया जिसे सरकार ने नहीं चुकाया लेकिन प्रधानमंत्री जी ने 16000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे l क्योंकि सुविधा उनको मिलनी चाहिए विदेश भ्रमण के लिए l किसानों को सुविधा मिले ना मिले किसको फर्क पड़ता है l यह है उनकी नीयत l अब आपको सोचना पड़ेगा कि आपको कैसी सरकार चाहिए ऐसी सरकार जो खरबपतियों की हो या जो आपकी समस्याओं को समझें और आपकी समस्याओं का समाधान करें

आज कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हमने जो कांग्रेस की सरकारों में काम करके दिखाया है वही हमारा प्रमाण है l न्याय पत्र में उन्हीं अधिकारों की बात की गई है l
परिवार की सबसे बड़ी महिला को 1लाख सालाना अर्थात 8500/हर महीने l
50%सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण l
30लाख खाली पड़े सरकारी पद भरे जायेंगे l
पेपर लीक की समस्या आज के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है जो अपना बहुमूल्य समय पढ़ाई करने में निकाल देते हैं लेकिन पेपर लीक की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती l तो पेपर लीक के खिलाफ हम एक बहुत मजबूत कानून लेकर आएंगे l और आरोपी को सख्त से सख्त नियम द्वारा सजा का प्रावधान होगा l
खेती के सामानों को GST मुक्त रखा जायेगा l
कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनाया जाएगा l
हमारी सरकार आएगी तो हम आशा वर्कर, मनरेगा आदि कर्मचारियों का मानदेय दुगुना करेंगे।
मजदूरी के लिए क़ानून बनाएंगे l 400रूपये न्यूनतम मजदूरी का विधान l
हमारा उद्देश्य है कि देश में नौजवान, किसान,महिला, सैनिक,सब की भागीदारी सामान रूप से सुनिश्चित कराई जाए l सबको समान शिक्षा का,रोजगार का,जीविका का, जीने का,भोजन का, और सम्मान से जीने का संवैधानिक अधिकार मिले l कांग्रेस की नीतियाँ और नियम हमेशा से जनता की कल्याण के लिए
और हम इन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा अपने देशवासियों का भविष्य स्वर्णिम करना चाहते हैं l आपकी उम्मीदवार श्री राहुल गांधी जी मेरे भाई जिन्होंने आपकी समस्याओं को जानने के लिए 4000 किलोमीटर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा की और उसके बाद मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा की सिर्फ इस देश को एक संदेश देने के लिए जनता से जुड़ने के लिए, और यह संदेश देश भर में फैलाया की इस देश का जन जन भाई-भाई है l इस देश में विकास पूरी तरह से तब आएगा जब देश की एकता बनी रहेगी l इन्होंने यह सब मेहनत सिर्फ और सिर्फ आपके लिए और आपकी समस्याओं को सुनने के लिए की l इन्होंने आपके लिए अपने आप को पूर्णत समर्पित कर दिया है l राहुल जी मेरे भाई है मैं जानती हूं कि वह एक नेक इंसान है और वह आपके रायबरेली के लिए पूर्णत समर्पित रहेंगे l उनकी बुरी आदत है सच बोलने की l और आप जानते हैं कि सच बोलने की आदत को राहुल जी कभी नहीं बदलेंगे l आपकी लड़ाई में हमेशा आपके साथ रहेंगे l जबकि आप जानते हैं कि यहां अभी कुछ दिन पहले अमित शाह जी के सभा में एक पत्रकार को सच्चाई दिखाने की वजह से पीट दिया गया जिसने मात्र सत्य दिखाया था l तो आप जानते हैं भाजपा के लोगों को सत्य से डर लगता है और आपके उम्मीदवार राहुल जी मेरे भाई हमेशा सत्य के साथ खड़े होकर आपके विकास के लिए कृत संकल्पित रहेंगे l और मुझे पूरा भरोसा है कि आप अपने प्यार और आशीर्वाद से उन्हें अधिक से अधिक वोटो से विजयी बनाएंगे lभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज ऊंचाहार विधानसभा में उमरन /अकोढिया / नगर ऊंचाहार/ मतीनगंज/ कुरौली बुधकर बालमगंज / विश्वनाथगंज में नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क किया l
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रीमती प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली क्षेत्र का एक महान इतिहास रहा है l स्वतंत्रता का आंदोलन एक तरह से यहीं से मजबूत हुआ l क्योंकि यहां किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ एक आंदोलन किया था l जब आपके पूर्वजों ने यहां आंदोलन किया तो मोतीलाल नेहरू जी जवाहरलाल नेहरू जी आंदोलन के बारे में सुनते ही यहां आकर उस आंदोलन में आपके साथ सम्मिलित हुए l और इस तरह आपके और हमारे बीच में एक रिश्ता बना, आपसी प्रेम का,आपसी सम्मान का,देश प्रेम का l आपने कई न्याय की लड़ाइयां लड़ी हैं l रायबरेली की जनता हमेशा से ही जागरूक रही है l हमेशा न्याय की लड़ाई की अगुआ रही है l जो राजनीतिक समझ रायबरेली में स्थापित थी उसकी उभार और उदाहरण बने जवाहरलाल नेहरू जी इंदिरा जी l लेकिन जब भी वो आपके सामने आए एक साधारण व्यक्ति के रूप में l वे आपकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने आते थे l आपने अपने दुखों को उनसे बताया और उन समस्याओं का समाधान भी उनके द्वारा किया गया l जितने भी बड़े-बड़े काम यहां रायबरेली में आजादी के बाद हुए, ज्यादातर इंदिरा जी और सोनिया जी के कार्यकाल में हुआl इंदिरा जी की शहादत के बाद मेरे पिताजी की शहादत के बाद मेरी मां आपकी सांसद बनी l आपके क्षेत्र को विकास को स्थान दिया l
आज की राजनीति बिल्कुल बदल गई है आज की राजनीति में नेताओं की जवाबदेही नहीं है l आज की नेताओं को लगता है कि उन्हें जनता को जवाब देने की जरूरत नहीं l जबकि इसके पहले जब भी आपके समक्ष इंदिरा जी राजीव जी या कोई भी बड़े नेता आते थे,तो आप काम ना होने पर उन्हें डांट भी दिया करते थे l लेकिन आज जनता की बात करने वाला कोई नहीं है l पिछले 10 सालों में जो राजनीति हावी हुई है उसमें जनता के प्रति कोई जवाबदेही रही ही नहीं l आज की राजनीति तो धर्म की नाम पर वोट माँगने की राजनीति हो गई है l यह आपको कसम दिलवाकर, भाजपा को वोट देने के लिए विवश करते हैं l इनको जनता के दर्द से,उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है l

भाजपा के नेताओं को यह एहसास हो गया है कि धर्म के नाम पर गुमराह करके, घरों में आकर दुरदुरिया खिलाकर,वचन दिलवा कर, आपसे धर्म के नाम पर बीजेपी को वोट दिला ही देंगे l उनको बस अपनी सत्ता चाहिए l मतलब इन भाजपाइयों को लगता है कि जब भी चुनाव आएगा हम बस धर्म की बातें करेंगे कोई काम नहीं करेंगे,फिर भी वोट बटोरते रहेंगे l फिरोजाबाद में मैं एक महिला के घर गई मैंने उनसे पूछा,आपके घर में अंधेरा है क्या लाइट नहीं है? उसने कहा नहीं l मैंने कहा पानी l उसने कहा नहीं l मैंने कहा स्कूल?उसने कहा नहीं, l मैंने पूछा सड़क ठीक है? बच्चे पाठशाला जाते हैं? उसने कहा पाठशाला में अध्यापक ही नहीं है l फिर मैंने पूछा विकास का कोई काम हुआ है तो उसने कहा कि विकास का तो कोई काम नहीं हुआ है l मैं तो चूड़ी का काम करती हूँ,इतना कमा लेतीं हूं कि बच्चों को बस मुश्किल से खाना खिला लूँ l बाकी कुछ नहीं l फिर मैंने उससे पूछा तो वोट किसको दे रही हो?तो उसने कहा कि इसी विधायक को दे रही हूं lतो मैंने कहा कि इस विधायक नें तो कोई काम किया नहीं है l तुमने अभी मुझे खुद बताया,कि कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है l तो उसने कहा क्या बताएं दीदी वह धर्म की बात है ना इसलिए मैं इनको वोट दे रही हूँ l फिर मैंने उसको कहा कि विधायक का काम होता है कि आपका स्कूल,आपकी सड़क,आपकी बिजली, आपके लिए सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराना l अगर कोई विधायक आपसे बिना काम के वोट मांगे तो आपको बिल्कुल भी उसे वोट नहीं देना है l क्योंकि वही उसका कर्तव्य है अगर आपके घर का बच्चा कोई गलत काम करता है तो आप उसको डांटते हो,टोकते हो, आप नेता को भी टोको l आज के नेता आप को डरा के,धमका के, धर्म के नाम पर गुमराह करके या धर्म पर संकट दिखा के वोट माँगे तो संभल जाओ l उनसे उनका काम पूछो l अपने काम की बात करो,जो वो कभी नहीं करते हैं l कभी काम के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं l
श्रीमती प्रियंका जी नें कहा कि अब यहां के प्रत्याशी को देखिए पांचो भाई सिर्फ आतंक फैलाने में लगे हुए हैं l प्रधानों को धमका रहे हैं कोटेदारों को धमका रहे हैं l जब हमारे पिताजी ने पंचायती राज की व्यवस्था की थी l तो उनका सपना क्या था…।उनकी मूल सोच क्या थी….उनकी सोच थी कि सरकार का केंद्रीय विभाजन नहीं होना चाहिए l मतलब गांव में निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए l गांव में काम होना चाहिए और जब काम हो तो सीधा पैसा गांव में जाए और प्रधान उस कार्य को स्वयं करा ले l लेकिन इन लोगों की मंशा है कि सारे काम यही करें l निर्णय यह खुद लें l आप रायबरेली वासियों ने जिस राजनीति की स्थापना यहाँ की थी l आज राजनीति उसकी बिल्कुल उलट हो गई है l पहले की राजनीति में गरीबों को शक्ति दी गई l आपको पंचायत का अधिकार मिला l आपको भोजन का अधिकार मिला l जो आज 5 किलो अनाज देने की बात है,यह मोदी जी की मजबूरी है,क्योंकि यह कानून है l जिसे कांग्रेस ने बनाया था l क्योंकि ये कानून है कि हर गरीब परिवारों को भोजन का अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए l ठीक ऐसे ही हमने कानून बनाया था,शिक्षा के अधिकार का l इसके लिए स्कूलों को मजबूत किया गया l गांव-गांव में स्कूल खोले गए l मनरेगा लाया गया l मौजूदा सरकार तो मनरेगा को बंद करने वाली थी l लेकिन लोगों में गुस्सा देखते हुए धीरे-धीरे इसके पैसे कम कर दिए l
महंगाई बढ़ गई हैl आज महंगाई चरम पर है l सिलेंडर का दाम ₹1100 का है l जब सिलेंडरका दाम 400 था तब यह आंदोलन कर रहे थे l आज महंगे सिलेंडरों के दाम इनको दिखाई नहीं पड़ते l कभी आप में से किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि सिलेंडर का दाम 1100 हो जाएगा l 70 करोड़ लोग बेरोजगार है l 70 सालों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी जी के कार्यकाल की है l
श्रीमती गाँधी नें आगे कहा इस देश के अन्नदाता किसानों को उनके सम्मान के साथ आगे बढ़ाना हमेशा से कांग्रेस का उद्देश्य रहा है l आज किसानों की जितनी भी समस्याएं हैं सब हल हो सकती हैं,बस समस्या हल करने की नीयत होनी चाहिए l
आप सभी का उद्देश्य है अपने बच्चों को शिक्षित करना हर हाल में और आप कर भी रहे हैं l लेकिन सरकार की उदासीनता उन्हीं पढ़े -लिखे बच्चों को नौकरी नहीं दे पाती.. 30 लाख सरकारी पद खाली है, . उन्हें लगता है जनता को 5 किलो राशन पकड़ा दो लेकिन कोई रोजगार न दो.. जबकि आपको अपने आत्मसम्मान के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना है, रोजगार लेना है.. मग़र सरकार यह करना ही नहीं चाहती..l
आपको रोजगार चाहिए,खेती से कमाई चाहिए, न्यूनतम मजदूरी चाहिए l
इनकी अग्निवीर योजना नें युवाओं में से सैनिक बनने का जोश ही समाप्त कर दिया.. यह योजना आपको रोजगार देने नहीं बल्कि फिर से बेरोजगार बनाने की है… l
मोदी जी की सरकार अमीरों की सरकार है मोदी जी ने सिर्फ बड़े-बड़े खरबपतियों को मजबूत किया l देश के सारे बंदरगाह, पावर, हवाई अड्डे बिजली, कोयले के खदान सब इन खरबपतियों को दे रखे हैं l क्योंकि इनसे इनकी साठ गांठ है l इन्हीं खरबपतियों को इन्होंने सारा काम दे रखा है l उसके एवज में भाजपा 10 सालों में इस देश की ही नहीं इस दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई हैl सोच कर देखिए कांग्रेस की सरकार55 साल रही,लेकिन दुनिया की सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पाई l और ये 10 साल में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गए l आखिर यह पैसे आए कहां से l एक एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उन्होंने अपने पार्टी के ऊपर 7हजार करोड रुपए लगा दिए l इन्होंने तो एक स्कीम बनाई कि जो इनको चंदा देगा उसका नाम गुप्त रहेगा l और चंदा इनको दिया किसने? वैक्सीन लगाने वाली कंपनी नें 52 करोड़ का चंदा भाजपा को दिया l
श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आगे कहा चंदा देने वाली कंपनियों पर या तो छापा डाला गया था उन पर प्रेशर बनाया गया l कुछ पर मुकदमे माफ हुए तो चंदा लिया गया l छापे डाले,चंदा मिला छापा खत्म l मुकदमा डाला,चंदा मिला,मुकदमा खत्म l तो यह चंदा थोड़ी ना हुआ यह तो वसूली हुई l यह लोग बड़े-बड़े खरबपतियों से वसूली कर रहे थे l
मीडिया पर दिखाई जाने वाली सच्चाई आपकी जिंदगी के सच्चाई से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह मीडिया हाउस उन्हें खरबपतियों के हैं जो मोदी जी के साथ हैं l
अगर आपको सच्चाई देखनी है तो अपने जीवन में देखिये l अगर सच में मोदी जी की मंशा आपके हित के कार्य करने की होती तो कहते नहीं बल्कि करते l हमने अपने कांग्रेस शासित राज्यों में कहे गए वादों को पूरा करके दिखाया है l कर्नाटक की बहनें अपने राज्य में मुफ्त यात्रा करती हैं l हर माह उनके अकाउंट में पैसे आते हैं lजब राजस्थान में हमारी सरकार थी ,25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया l
छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए हमने गौशालाओं का निर्माण किया और बेहतर सुविधाओं के साथ समूह संस्थाओं से उन्हें जोड़कर आपके नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की पहल की गई l और सरकार द्वारा गोबर खरीदने की पहल नें आवारा पशुओं की समस्या समाप्त कर दी l
तो यह स्पष्ट है कि जब नीतियां सही होगी तो कार्य भी सही हो सकेंगे l मोदी जी ने बड़े-बड़े खरबपतियों के 16 लाख करोड रुपए माफ किए हैं l क़र्ज़ माफ किया है l खरबपति कर्ज लेते हैं,अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए और उनके कर्ज माफ कर दिए जाते हैं l लेकिन आप कर्ज क्यों लेते हैं?? कब लेते हैं????कर्ज आप तब लेते हैं कर जब बच्चों को पढ़ना होता है,दवाई करनी होती है,अपने खेतों में हुए नुकसान की भरपाई करनी होती है,पेट भरने का सवाल होता है,अपने बच्चों को पालने सवाल होता है,अपने परिवार का सवाल होता है, बेटी की शादी करनी होती है l और फिर भी मोदी सरकार आपके कर्ज की माफी नहीं करती, कहती है उनके पास पैसे नहीं है l कितनी उदासीनता है गरीबों और किसानों के लिए l
श्रीमती गांधी ने कहा कि इस सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नहीं है l किसानों ने आंदोलन किया l उनके नेता ने लखीमपुर में अपनी गाड़ी से 6 किसानों को कुचल दिया, 600 से ज्यादा किसान शहीद हो गए तीन काले कानून के खिलाफ आंदोलन करते हुए l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई l 15000 करोड़ गन्ना किसानों का बकाया जिसे सरकार ने नहीं चुकाया लेकिन प्रधानमंत्री जी ने 16000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे l क्योंकि सुविधा उनको मिलनी चाहिए विदेश भ्रमण के लिए l किसानों को सुविधा मिले ना मिले किसको फर्क पड़ता है l यह है उनकी नीयत l अब आपको सोचना पड़ेगा कि आपको कैसी सरकार चाहिए ऐसी सरकार जो खरबपतियों की हो या जो आपकी समस्याओं को समझें और आपकी समस्याओं का समाधान करें

आज कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हमने जो कांग्रेस की सरकारों में काम करके दिखाया है वही हमारा प्रमाण है l न्याय पत्र में उन्हीं अधिकारों की बात की गई है l
परिवार की सबसे बड़ी महिला को 1लाख सालाना अर्थात 8500/हर महीने l
50%सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण l
30लाख खाली पड़े सरकारी पद भरे जायेंगे l
पेपर लीक की समस्या आज के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है जो अपना बहुमूल्य समय पढ़ाई करने में निकाल देते हैं लेकिन पेपर लीक की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती l तो पेपर लीक के खिलाफ हम एक बहुत मजबूत कानून लेकर आएंगे l और आरोपी को सख्त से सख्त नियम द्वारा सजा का प्रावधान होगा l
खेती के सामानों को GST मुक्त रखा जायेगा l
कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनाया जाएगा l
हमारी सरकार आएगी तो हम आशा वर्कर, मनरेगा आदि कर्मचारियों का मानदेय दुगुना करेंगे।
मजदूरी के लिए क़ानून बनाएंगे l 400रूपये न्यूनतम मजदूरी का विधान l
हमारा उद्देश्य है कि देश में नौजवान, किसान,महिला, सैनिक,सब की भागीदारी सामान रूप से सुनिश्चित कराई जाए l सबको समान शिक्षा का,रोजगार का,जीविका का, जीने का,भोजन का, और सम्मान से जीने का संवैधानिक अधिकार मिले l कांग्रेस की नीतियाँ और नियम हमेशा से जनता की कल्याण के लिए
और हम इन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा अपने देशवासियों का भविष्य स्वर्णिम करना चाहते हैं l आपकी उम्मीदवार श्री राहुल गांधी जी मेरे भाई जिन्होंने आपकी समस्याओं को जानने के लिए 4000 किलोमीटर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा की और उसके बाद मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा की सिर्फ इस देश को एक संदेश देने के लिए जनता से जुड़ने के लिए, और यह संदेश देश भर में फैलाया की इस देश का जन जन भाई-भाई है l इस देश में विकास पूरी तरह से तब आएगा जब देश की एकता बनी रहेगी l इन्होंने यह सब मेहनत सिर्फ और सिर्फ आपके लिए और आपकी समस्याओं को सुनने के लिए की l इन्होंने आपके लिए अपने आप को पूर्णत समर्पित कर दिया है l राहुल जी मेरे भाई है मैं जानती हूं कि वह एक नेक इंसान है और वह आपके रायबरेली के लिए पूर्णत समर्पित रहेंगे l उनकी बुरी आदत है सच बोलने की l और आप जानते हैं कि सच बोलने की आदत को राहुल जी कभी नहीं बदलेंगे l आपकी लड़ाई में हमेशा आपके साथ रहेंगे l जबकि आप जानते हैं कि यहां अभी कुछ दिन पहले अमित शाह जी के सभा में एक पत्रकार को सच्चाई दिखाने की वजह से पीट दिया गया जिसने मात्र सत्य दिखाया था l तो आप जानते हैं भाजपा के लोगों को सत्य से डर लगता है और आपके उम्मीदवार राहुल जी मेरे भाई हमेशा सत्य के साथ खड़े होकर आपके विकास के लिए कृत संकल्पित रहेंगे l और मुझे पूरा भरोसा है कि आप अपने प्यार और आशीर्वाद से उन्हें अधिक से अधिक वोटो से विजयी बनाएंगे l


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *