ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली: कस्बे के रायबरेली रोड पर रेलवे क्रॉसिंग में रेल पटरियों के बीच बने गड्ढों को लेकर दैनिक उजाला आज तक की खबर का असर दिखाई दिया। खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया।
रेलवे क्रॉसिंग पर रेलपटरियों के बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण अक्सर दोपहिया, चौपहिया और बड़े वाहन चिकनी पटरियों में रपट रहे थे। अक्सर वाहन चालक इन गड्ढों में फंसकर गिर पड़कर चोटिल हो रहे थे। जिसको दैनिक उजाला आज तक ने शुक्रवार के अंक में रेल पटरियों के बीच सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हादसों को दावत शीर्षक से खबर को प्रमुखता से छापा थी।
जिसका असर दिखाई दिया और विभागीय अधिकारियों ने रेल पटरियों के बीच सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। पाठकों ने भी स्थानीय समस्याओं और सरोकारों की खबरों को प्रमुखता देने के लिए समाचार पत्र व संवाददाता का आभार व्यक्त किया।