IPL में खेलेंगे उत्तराखंड के युवराज, पिता है किसान-बेटे ने मचाया धमाल

Spread the love

देहरादूनः देवभूमि के युवा हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे है। इस कड़ी में एक नाम और युवराज का जुड़ गया है। उत्तराखंड के एक किसान के बेटे युवराज धमाल मचा रहे है। वह अब IPL आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। उन्हें लखनऊ की टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। युवराज धमाकेदार बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। युवराजल चौधरी का आईपीएल में चयन होने से परिवार के लोग बेहद खुश हैं। आइए जानते है इनके बारे में..

युवराज सिंह को मानते है अपना आइडियल

मिली जानकारी के अनुसार युवराज रुड़की व झबरेड़ा के बीच स्थित समसपुर खुंडेवाली गांव के निवासी है। उनके पिता किसान है। बताया जाता है कि युवराज बचपन से ही क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहते थे। वह युवराज सिंह को अपना आइडियल मानते हैं। उनके सपने को पूरा करने के लिए उनके परिवार ने बहुत सहयोग किया है। चंड़ीगढ में ट्रेनिंग लेने के साथ उन्होने कोच व पंजाब के रणजी खिलाड़ी व पूर्व आईपीएल प्लेयर रह चुके अमित उनियाल ने बहुत कुछ सिखा है। जिसकी बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंच सके। उनका सपना अब भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना है। साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड कप लाना है।

चार मैच में रहे लगातार मैन ऑफ द मैच 

उन्होंने पंजाब के लिए अंडर-14, 16 व 19 मैच खेले हैं। तो वहीं वह अंडर-19 इंडिया के लिए भी खेल चुके है। चंडीगढ़ के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन दिखा चुके हैं। स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से दो सीजन से लगातार खेल रहे हैं। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में युवराज ने धमाल मचा दिया था। वह पांच में से चार मैच में लगातार मैन ऑफ द मैच रहे। युवराज ने रणजी ट्रॉफी उत्तराखंड के लिए 5 मैच में 500 रन बनाए। इतना ही नहीं मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 60 बॉल में 123 बना चुके हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *