Uttarakhand: नदी में नहाने से रोकने पर वन दरोगा के साथ की युवकों ने मारपीट

Spread the love

नैनीतालः रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत बडा मामला सामने आया है। यहां नदी में नहाने से रोकने पर वन दरोगा के साथ की युवकों ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि देचोरी रेंज के क्यारी गांव के पास से बहने वाली खिचड़ी नदी में 5 से 6 युवक नहा रहे थे जिन्हें क्षेत्र के वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने नदी में न नहाने और नदी से बाहर निकलने को कहाँ तो ये सभी युवक बौखला गए और इन्होंने वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी,वहीं पास में ही अन्य वनकर्मी ने पिटाई का वीडियो बना लिया.
वही जानकारी देते हुए पीड़ित वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उनको गांव के लोगों ने सूचना दी कि गांव के पास से गुजरने वाली खिचड़ी नदी में कुछ लोग गाली गलौज के साथ ही नदी में नहा रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह सूचना पर मौके पर गये और उन्होंने उन युवाओं से नदी से हटने की अपील की इस दौरान वह युवक बोखाला गए और 5 से 6 युवाओं ने उनके साथ मारपीट कर गालीगलौ की,बमुश्किल उन्होंने अपनी जान बचाई, उन्होंने कहा कि अब वह रामनगर कोतवाली में आए हैं और उन युवाओं के खिलाफ तहरीर दे रहे हैं.

वहीं क्षेत्र के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र सती ने कहा कि इस क्षेत्र में आए दिन लोग आकर इस तरीके की हरकतें कर रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर माहौल खराब कर रहे है. उन्होंने कहा कि आज भी वन दरोगा के साथ कुछ युवकों ने लात घूसों से उनकी पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *