हल्दूचौड़। उत्तराखंड में आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और शांतप्रिय ग्रामीण क्षेत्र हल्दूचौड़ में पिछले कुछ दिनों से निरंतर बड़ रही अपराधिक वारदातों के अलावा विगत दिनों दिन दहाड़े नया बाजार हल्दूचौड़ के प्रवेश द्वार गन्ना सेंटर में डूंगरपुर निवासी एक महिला के जेवर और मोबाइल लूट प्रकरण समेत तमाम मांगों को लेकर चौकी पहुंची दर्जनों महिलाओं ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में महिला सुरक्षा समेत निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों पर रोष प्रकट किया।
यहाँ बुधवार को प्रातः 11बजे जलूस की शक्ल में दर्जनों महिलाएं पुलिस चौकी पहुंची और क्षेत्र की लचर होती जा रही कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने पुलिस से शांत ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाए जाने की मांग की। इस दौरान महिलाओं और पुलिस की बीच गहमागहमी भी देखने को मिली जिसके बाद मौके में मौजूद चौकी प्रभारी गौरव जोशी द्वारा जल्द आरोपियों को पकड़े जाने ओर बिगड़ती कानून व्यवस्था में जल्द सुधार लाए जाने के आश्वासन के के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ।
इस दौरान ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट पूर्व प्रधान बीडी खोलिया कीर्ति दुमका अंजू खोलिया बीना भैसोड़ा गीता पांडे कल्पना खोलिया रवीना जोशी हेमा दुर्गापाल समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।