दरोगा की बेटी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी नहीं, दूसरे शव ने पुलिस को उलझाया
खबरनामा/ राजधानी- देहरादून में जहां शहर कोतवाली में तैनात दारोगा की बेटी का खून से सना शव रायवाला से बरामद हुआ था। युवती की गेल रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक जहां हत्यारे का पता नहीं चल सका है और नहीं वजह पता चल सकी है तो वहीं रायवाला पुलिस को छिद्दरवाला स्थित एक होटल के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार रायवाला पुलिस को छिद्दरवाला स्थित एक होटल के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान संबंधित कोई भी दस्तावेज न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि सोमवार को छिद्दरवाला क्षेत्र में पड़ते तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था। मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल के रूप में हुई थी।अभी पुलिस आरती हत्याकांड की जांच में जुटी हुई हैं और इसी दौरान उक्त क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।