उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां सूखी ठंड पड़ रही है। वहीं अब 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है। जिससे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार है। बताया जा रहा है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

View Post

ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग व 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है। जिसके चलते 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं, जिससे तापमान में तेज गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बारिश के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो देहरादून, हरिद्वार,टिहरी टिहरी, पौड़ी ,नैनीताल उधम सिंह नगर जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के बीच बिजली चमकने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। हालांकि 10 दिसंबर से रेंट थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी खत्म हो जाएगी। 11 और 12 दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहेगा।

सूखी ठंड से बढ़ी मुश्किलें

गौरतलब है कि दिसंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने को है, लेकिन अब तक बारिश या बर्फबारी नहीं हुई है। पिछले दो महीने से मौसम शुष्क बना हुआ है, और पहाड़ों से लेकर मैदानों तक चटक धूप खिल रही है। प्रदेश में सूखी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग कोरी ठंड के कारण बीमार पड़ रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *