खबरनामा/ देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. जहां एक ओर जंगलों में आग धधक रही है तो वहीं दूसरी ओर बादल आंख मिचौली खेल रहे हैं. साथ ही चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
गौर हो कि मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर,अल्मोड़ा,चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं उष्ण लहर की स्थिति रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर भी उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.बात राजधानी देहरादून की करें तो यह मुख्यतः आसमान साफ रहेगा। कुछ क्षेत्रों में उष्ण लहर बने रहने की संभावना है और झोंकेदार हवाएं (30-40 Kmph) चलने का भी अंदेशा जताया है. वहीं तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 42°C के लगभग रहने की संभावना है.
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चिलचिलाती धूप की तपिश से लोगों का घर से बाहर निकला दूभर कर दिया है.वहीं गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे हैं.गर्मी से राहत पाने के लिए लोग मार्केट और घरों में शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं, ताकि ठंड से राहत मिल सकें.