देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन होने की संभावना है. जिसे लेकर वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश हो सकती है. इसके अलावा डीजीआरई चंडीगढ़ ने 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वैज्ञानिकों ने की स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों रहने की अपील
अलर्ट को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है. ताकि आपदा की स्थिति में हालातों पर काबू पाया जा सके. साथ ही वाचर की तैनाती के साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.