नम आंखों से पिता ने बेटे के लगाए सितारे, भावुक हुए सब
देहरादूनः अगर हौसले बुलंद हो और कुछ करने का जज्बा हो तो राह आसान हो जाती है। इस कथन को सही साबित कर दिया है एक धोबी के बेटे ने। जी हां अपनी लगन और अथक प्रयास के बूते से एक धोबी का बेटा सेना में अफसर बन गया हैं। बता दें कि कोटा राजस्थान के राहुल वर्मा ने अपने पिता की सीख पर काम कर अफसर बनने के लक्ष्य को पा लिया है। जिस पिता ने उधार लेकर बेटे का टिकट कराया उसी बेटे के कांधे पर सितारे लगाते उनकी आंखे छलक आई।
हिंदी मीडियम से हासिल की है शिक्षा
मिली जानकारी के अनुसार कोटा राजस्थान के राहुल वर्मा के दादा रतन लाल धोबी का काम करते थे। दादा से यह काम पिता नंद किशोर वर्मा ने संभाला। जो अभी भी बदस्तूर जारी है। राहुल की मां संतोष वर्मा गृहणी हैं और पिता के काम में हाथ बंटाती हैं। वह घर का कामकाज करने के बाद घरों से जाकर कपड़े भी उठाकर लाती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी शिक्षा एक हिंदी मीडियम के स्कूल में हुई। जिस कारण उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में दिक्कत भी उठानी पड़ी।
एसएसबी में तीन बार रहे असफल
बताया जा रहा है कि एनडीए की लिखित परीक्षा पास करते, पर एसएसबी में तीन बार असफल रहे। चौथे प्रयास में वह एनडीए में सफल हुए। एसएसबी के लिए फ्लाइट से जाने की मजबूरी थी। तो पिता ने उधार लेकर छह हजार रुपये का फ्लाइट का टिकट कराया। बेटा सेना में अफसर बनने के लिए चुना गया तो पिता की खुशी का ठिकाना न रहा। शनिवार को बेटे के कंधे पर सितारे लगाते हुए नंद किशोर की आंखों से आंसू छलक आए।