उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया संम्पन्न, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Spread the love

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है।  प्रदेश में शाम पांच बजे तक 54.09 फीसदी मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। साथ ही महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति ज्यादा उत्साह देखने को मिला। वहीं कुछ बूथों पर मतदान के लिए लोगों का इंतजार होता रहा, लेकिन लोग नहीं पहुंचे।

सीटवार मतदान प्रतिशत

  • अल्मोड़ा- 44.43 प्रतिशत
  • गढ़वाल- 48.79 प्रतिशत
  • हरिद्वार- 59.01 प्रतिशत
  • नैनीताल-ऊधमसिंह नगर- 59.36 प्रतिशत
  • टिहरी गढ़वाल- 51.01 प्रतिशत

उत्तराखंड में तीन बजे तक 45.62% मतदान हुआ है। जबकि 2019 में तीन बजे तक 48.42% मतदान हुआ था। उत्तरकाशी के सेकू गांव में बने बूथ पर केवल 11 मत पड़े। इसमें सभी कर्मचारी शामिल हैं। गांव के किसी व्यक्ति ने अभी तक मतदान नहीं किया। वहीं कासला में 14 मतदान पड़े। वहीं  मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े।

उत्तराखंड के जिले में अब तक हुआ मतदान प्रतिशत

  • जिला – मतदान प्रतिशत
  • उत्तरकाशी – 44.95
  • चमोली – 45.16
  • रूद्रप्रयाग – 45.07
  • टिहरी गढ़वाल- 36.03
  • देहरादून- 45.13
  • हरिद्वार – 51.94
  • पौड़ी गढ़वाल-40.87
  • पिथौरागढ़ – 37.46
  • बागेश्वर- 41.08
  • अल्मोड़ा- 36.54
  • चंपावत- 42.35
  • नैनीताल- 47.56
  • ऊधमसिंह नगर- 51.3

बता दें कि गढ़वाल सीट के लिए रुद्रप्रयाग जनपद में अपराह्न 3 बजे तक कुल 47.42 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस दौरान केदारनाथ विस में 49.11 और रुद्रप्रयाग विस में 45.97 फीसदी मतदान हुआ। जिले में कुल 1 लाख 95 हजार 623 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें 97250 पुरुष और 98373 महिला मतदाता पंजीकृत थे। जिले में 5295 युवा मतदाता भी हैं, जो पहली बार वोट दे रहे थे। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *