बिजनौर: कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद में रूट डायवर्जन किया गया है। जिसको लेकर शिव भक्तों के लिए एसपी ने रूट डायवर्जन का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। बिजनौर की सीमाओं पर यातायात को लेकर पुलिस तैनात है। हाइवे के रुट पर पुलिस के अधिकारी मूमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि हरिद्वार से लौटने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार-बदायूं-बिल्सी स्टेट हाईवे पर जीरो ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी। भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाते हुए चार पहिया वाहनों को भी बदले हुए मार्गों से गुजारा जा रहा है। बैरियर लगाकर पुलिस तैनात है।
दरअसल, कल सावन का दूसरा सोमवार है। इसके लिए हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों की भीड़ आज दिन व रात को उमड़ेगी। इन शिवभक्तों में संभल, बुलंदशहर व अलीगढ़ के लोग अधिकांश शामिल रहेंगे।
इंदिरा चौक पर पुलिस ने बैरियर लगाकर बिजनौर की तरफ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को खादगुजर चौराहे से फोंदापुर मार्ग के जरिए बिजनौर-चांदपुर की तरफ निकालने का कार्य शुरू कर दिया। इंदिरा चौक पर वाहनों को डायवर्ट करते समय पुलिस से कई वाहन चालकों की नोंकझोक भी हुई।
उधर, इस रूट से सिर्फ तिगरी जाने वाले वाहनों को भेजा जा रहा है। जिनमे अंतिम संस्कार वाले वाहन, ग्रामीण व बहुत मजबूरी वाले लोग शामिल हैं। सीओ स्वेताभ भास्कर ने बताया कि बिजनौर मार्ग पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया गया है।