खबरनामा/गदरपुर: ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में स्थित राशन डीलर के पुत्र ने एक 10 साल के मासूम बच्चे को हाथ में डंडा लेकर दे थप्पड दे थप्पड़ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसने एक राशन विक्रेता को मुसीबत में डाल दिया है। जोकि राशन विक्रेता का बताया जा रहा है। उसने एक मासूम वर्कर को चोरी के शक पर बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
विडियो में आप बच्चे की पिटाई होते हुए देखा जा सकते है,इसे देखकर हर कोई दंग है,कि कोई मासूम बच्चे को इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस वायरल वीडियो की चारों ओर निंदा की जा रही है पिट रहे घायल बच्चे के बाप ने थानाध्यक्ष गदरपुर में तहरीर देकर आरोपी गौतम गगनेजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राजू पुत्र बाबूराम निवासी वार्ड नंबर 4 ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पुत्र वंश अपने स्कूल से पढ़ाई कर घर आ गया था और शाम को खेलने के लिए घर से बाहर चला गया उन्होंने बताया कि उनके घर के पास में ही गौतम गगनेजा पुत्र विनय गगनेजा निवासी वार्ड नंबर 4 का एक दुकान/गोदाम है जो की अक्सर बच्चों को खेलते हुए देखकर लालच देकर बुला लेता है और उनसे बिस्कुटों की पेटिया ट्रक से उतरवाता है यदि बच्चे ट्रक से बिस्कुट की पेटियां उतरने से मना करते हैं तो उन्हें बुरी तरह पीटता है।
जिससे बच्चों में डर बना रहता है और वह बिना बताए उसके ट्रक से पेटी ओर समान को उतारते हैं तहरीर में आरोप लगाया कि उनके पुत्र वंश के साथ गौतम गगनेजा ने मारपीट की है।
वहीं दूसरी ओर हरपाल पुत्र किशन लाल ने भी थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र गौरव कश्यप को गौतम गगनेजा पुत्र विनय गगनेजा निवासी वार्ड नंबर 4 ने अपनी दुकान पर बुलाकर काम कराया काम करने की मजदूरी मांगने पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उनके पुत्र को बेरहमी से पीटा जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
वहीं पुलिस अधीक्षक क्राइम मनोज कत्याल ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जोकि पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया गई जिसके बाद मामले का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। साथ में मैसेज दिया गया है कि मासूम से मजदूरी कराना अपराध की श्रेणी में आता है जिससे कोई भी मासूमों से मजदूरी करवाता है तब उस पर कार्यवाही कराई जाएगी।