गैरसैंण: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. बेडी-छिमटा मोटर मार्ग पर कोली गदेरे के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक्त बोलेरो में 12 स्कूली बच्चे सवार थे, जिनमें से 6 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार ला रहा है. सभी बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर निकले थे.
जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा के 12 छात्र टीचर के साथ बोलेरो में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम तहत जा रहे थे. इसी दौरान गैरसैंण विकास खंड क्षेत्र में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज रफ्तार बोलेरो को काबू नहीं कर पाया और बोलेरो बेकाबू होकर बीच सड़क पर ही पलट गई.
बोलेरो के बीच सड़क पर पलटते ही बच्चों ने चीख-पुखार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बोलेरो में फंसे बच्चों और टीचर को बाहर निकाला. घायल हुए 6 बच्चों को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं हादसे में घायल एक छात्र को अल्ट्रासाउंड के लिए CHC कर्णप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है. अन्य सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई गई है. वहीं बच्चों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. सभी बच्चे स्कूल टूर पर कालेश्वर व नंदप्रयाग मंदिर जा रहे थे