केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल रही उपस्थित, युवाओं को बताई कई संसदीय बारीकियाँ
पिछले तीन दिनों से सहकारिता भवन के यू.सी.एफ. प्रेक्षागृह में उत्तराखंड युवा विधानसभा का समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल उपस्थित रहीं।
उत्कृष्ट वक्ता विधानसभा का पुरुस्कार डोईवाला की युवा विधायक महक भंडारी,पक्ष से उत्कृष्ट वक्ता सल्ट की युवा विधायक कुसुमलता बौडाई तो वहीं विपक्ष की ओर से उत्कृष्ट वक्ता पिरान कलियर के युवा विधायक पवन कुमार को मिला।
युवा आह्वान संस्था के तत्वाधान में देहरादून में चल रही उत्तराखंड युवा विधानसभा के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि आशा नौटियाल ने कहा पद पर आने के बाद एक प्रतिनिधि को विनम्र होना चाहिए। उन्होंने युवाओं कई संसदीय बारीकियाँ भी सिखाई।
सुबह के सत्र में झबरेड़ा से विधायक वीरेंद्र जाटी ने कहा कि नई पीढ़ी को राजनीती में आना चाहिए इससे प्रदेश को उनकी नई सोच से लाभ मिलेगा।
वहीँ बतौर विशिष्ट अतिथि हिल्स डेवलपमेंट मिशन के अध्यक्ष एवं युवा आह्वान के संरक्षक रघुबीर बिष्ट ने कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि आपके विचारों से सरकार को भी ये मालूम चलते रहना चाहिए कि युवाओं की क्या सोच है जिससे प्रदेश को लाभ हो सके।
युवा विधानसभा में अंतिम दिन एक राष्ट्र एक चुनाव और परिसीमन 2026 पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान महिला युवा विधायक नीति जुयाल ने कहा कि एक देश-एक चुनाव कराने से केंद्र के राजकोष की बचत होगी। युवा विधायक सुमन राणा ने कहा चुनाव के समय राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाने से विकास कार्य प्रभावित होता है। युवा विधायक सौरव सिँह रावत ने कहा चुनाव के दौरान अक्सर जांच एजेंसियों द्वारा कालेधन के उपयोग को लेकर आरोप लगते हैं इसके आने से यह रुकेगा।
युवा विधायक शुभम आशू ने कहा भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं। इससे स्थानीय मुद्दे गौण हो जाते हैं। स्थानीय पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। युवा विधायक अमित महंत ने कहा कि भारत में कई छोटी पार्टियां हैं, एक देश-एक चुनाव में छोटी पार्टियों के अस्तित्व पर खतरा है, जबकि राष्ट्रीय पार्टियों को इससे फायदा होगा।युवा विधायक आयुष ध्यानी ने कहा कि यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव होते हैं, तो इसमें एक साथ अधिक संसाधन की जरूरत पड़ेगी। युवा विधायक निखिल शाह ने कहा कि एक बार में अधिक फोर्स व ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए सरकार को अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा। इस अवसर पर यूसेक के पूर्व अध्यक्ष श्री एम.पी.एस. बिष्ट जी एबीवीपी के प्रांत मन्त्री ऋषभ रावत, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता अंजलि सेमवाल, युवा आह्वान निदेशक रोहित ध्यानी, अध्यक्ष प्रकाश गौड़, उपाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, संदीप काला,सचिव लक्ष्मण नेगी, सौरभ ममगाईं, कोषाध्यक्ष प्रशांत बडोनी, संकित राणा, कुलदीप सेमवाल, कमल मिश्रा, मनमोहन फर्शवाण अक्षय शर्मा,हरीश रावत, मयंक गौड़, राहुल सती,उत्कर्ष नेगी, अनुज रावत, कनिका नेगी,नवीन आदि उपस्थित रहे।