Uttarakhand: फाइनेंस कम्पनियों द्वारा हो रहा महिलाओं का आर्थिक शोषण, बुजुर्ग ने की कार्रवाई की मांग

Spread the love

नैनीताल:लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में संचालित फाइनेंस कम्पनियों के ऐजेंडो द्वारा लगातार ऋण लेने वाली महिलाओं का आर्थिक शोषण एंव मारपीट तथा उन्हें धमकाने के मामले सामने आ रहे है। भुक्तभोगी महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के कर्मियों द्वारा दुवर्यवहार व मारपीट की जाती है। साथ ही लोन का पैसा समय पर चुकता नहीं करने पर गहने व घरेलू सामान उठाकर ले जाने की धमकी दी जाती है यहाँ सब खेल राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मिलकर खेला जा रहा है।
ऐसा ही ताजा मामला लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित ट्राली लाईन इन्द्रानगर प्रथम से सामने आया है जहाँ ट्राली लाईन निवासी बुजुर्ग महिला देबुली देवी ने लालकुआँ कांग्रेस पार्टी की दंबग महिला नेत्री और फाइनेंस कम्पनी के ऐजेंडो पर घर में घूसकर गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने तथा उसके घर में जबरन कब्जा कर ताला लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

बुजुर्ग महिला ने कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायती पत्र देकर काग्रेंस नेत्री और फाइनेंस कम्पनी के ऐजेंडो पर कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चले कि बिन्दुखत्ता ट्राली लाईन इन्द्रानगर प्रथम निवासी बुजुर्ग महिला देबुली देवी पत्नी रमेश राम ने पुलिस में लिखित तहरीर देते हुए कहा कि लगभग डेढ़ दो साल पूर्व लालकुआँ में रहने वाली दंबग कांग्रेस महिला नेत्री पुजा ने कमिशन लेकर उसे पुजा ग्रप समूह के नाम से संचालित एक फाइनेंस कम्पनी से ऋण दिलवाया था। घरेलू काम के लिए लिए गए ऋण की किस्त वह हर माह काग्रेंस नेत्री पुजा को जमा कर रही थी। इस बीच किसी कारण वहां लोन की किस्त समय पर नही पहुंचा सकीं। आरोप है कि कांग्रेस नेत्री और उसके फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी लगातार उसपर किस्त जमा करने का दबाव बना रहे है।
जिसके चलते बीते रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे कांग्रेस नेत्री पुजा और उसके साथ फाइनेंस कम्पनी के कुछ कर्मचारी उसके घर पर आ धमकें इस दौरान वहां घर पर मौजूद नहीं थी। लेकिन घर पर उसकी बहू दीपा अपने बच्चों के साथ घर अकेली थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में उक्त काग्रेंस नेत्री पुजा और उसके साथ आये कम्पनी के कुछ दंबग लोगों ने उसकी बहू दीपा से बेहद अपमानजनक व्यवहार करते हुए उसके साथ गाली गलौज कर उसके जाति सूचक का प्रयोग कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उक्त लोगों ने धमकी दी है कि अगर लोन का बकाया पैसा नही दिया तो तुम्हारे परिवार के साथ मारपीट कर तुम्हारे घर में जबरन कब्जा कर ताला लगा देगें। उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित महिला ने बताया कि हम लोग सीधे सीदे लोग है तथा वहां इधर उधर घरों में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करती आ रही है। पीड़ित ने कहा कि कांग्रेस नेत्री और फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा दी गई धमकी से उसके परिवार में डर और भय का महौल बना हुआ है उसने उक्त लोगों से जान माल का खत्तरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। साथ ही मामले की लिखित शिकायती पत्र देकर कांग्रेस नेत्री पुजा और उसके साथ आये फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इधर पुलिस ने पीड़ित महिला को सभी के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले की तहरीर ले ली है जिसपर जांच की जा रही है। बताते यहाँ कोई पहला मामला नहीं है इसे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। देखना बाकी अब यहाँ होगा कि पुलिस उक्त लोगों पर क्या कार्रवाई करती है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *