खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश से निजात मिलने के आसार नहीं दिख रहे है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही भारी बारिश को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। राज्य में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा/कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना जताई गई है। जिसे देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है पूर्वानुमान जारी कर 12 एवं 13 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना जताई है। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल तथा कुमाऊँ मंडल के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जनपद में 12 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों में रेड अलर्ट को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना तथा राजमार्ग बाधित होने की संभावना बन रही है तथा कहीं-कहीं चट्टान भूस्खलन और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त भी हो सकता है तथा बिजली पानी जैसी व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा नदी नालों में उफान आने के चलते घटनाएं घट सकती हैं इसलिए इन दो दिन बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताई गई है।
वहीं मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर को येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशी बिजली चमकने की बात मौसम विभाग ने सभी जनपदों के लिए जारी की है।