उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने की मंत्री रिजिजु से मुलाकात, इस मुद्दें पर की CBI जांच की मांग

Spread the love

जांच में सामने आएगा भारत का सबसे बड़ा घोटालाः शाबाद शम्स

देहरादून: केंद्र की मोदी सरकार वक्फ बोर्ड में संशोधन करने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से तेजी से कार्यवाही की जा रही है. वक्फ बोर्ड संशोधन मामले के बाद से ही विपक्षी दलों समेत मुस्लिम धर्म गुरु इसका विरोध कर रहे है. वहीं, इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु से मुलाकात की है. शादाब शम्स ने देश के सभी राज्यों की वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग की है.

बातचीत करते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ज्यादातर संपत्तियों पर कब्जा है. देश की आजादी के बाद से अभी तक वक्फ की संपत्तियों में जो लूट हुई है, उनमें जिन लोग के हाथ है वही लोग वक्फ बोर्ड में होने जा रहे संशोधन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा जो संपत्ति गरीबों के उत्थान के लिए थी, आज वो लोगों की एशगाह का समान बन चुका है. प्रदेश की तमाम संपत्तियों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है.

जिसको देखते हुए शादाब शम्स ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर देश के सभी राज्यों में मौजूद वक्फ संपत्तियों के सीबीआई जांच की मांग की है. खासकर रुड़की स्तिथ पिरान कलियर के संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग उन्होंने की है.

शादाब शम्स ने कहा अगर वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच कराई जाती है तो ये भारत का सबसे बड़ा घोटाला निकलकर सामने आयेगा. उन्होंने कहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास करीब 5300 संपत्तियां हैं. जिसमें से अधिकतर संपत्तियों पर कब्जा है, इनमें से ज्यादातर संपत्तियों पर अवैध किरायेदार बैठे हैं.

शादाब शम्स ने कहा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा बंदर बांट के खिलाफ कानून आयेगा. लूट करने वाले लोगों को सजा दी दिलाई जाएगी. साथ ही शादाब शम्स ने कहा उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी से भी मुलाकात की है. ऐसे में अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देश में इस मामले को मिशन मोड पर चलाएगा. जहां जहां लूट हुई है उसको उजागर किया जाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *