खबरनामा/देहरादूनः उत्तराखंड के राजधानी से सटे रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कला क्षेत्र में नहाते समेत गंगा में एक लड़का डूबने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी दो बहनों ने भाई को धक्का देकर किनारे कर दिया। जैसे-तैसे उसे बचाया। लेकिन बहने पानी के तेज बहाव में बह गई।
दोनों बहनों की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। उनका पता नहीं लग पाया है। हरिपुर कला पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हरिपुर कला गली नंबर 3 भीमसेन आश्रम में अनिल कुमार किराए पर रहते हैं।
बता दें कि अनिल कुमार के तीन बच्चे हैं। तीनों सोमवार को हरिपुर कला क्षेत्र में ही गंगा में नहाने गए थे। दोनों लापता बहनों में साक्षी की उम्र 15 साल और वैश्वी की उम्र 13 साल है।