Uttarakhand: मां के निधन की सूचना पर घर आ रहे थे बेटे, रास्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Spread the love

दर्दनाक हादसे में एक की मौत-चार घायल, दिल्ली से चौखुटिया जा रही थी बोलेरो

रामनगरः उत्तराखंड में हादसो का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला रामनगर के मोहान क्षेत्र से सामने आया है। यहां मां के निधन की सूचना पर घर आ रहे बेटों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से चौखुटिया जा रही बोलेरो आज सुबह मोहान फैक्ट्री के आगे एक नाले में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए है।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, ये बने उधमसिंह नगर के DM, 3 IAS के बदले विभाग

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से चौखुटिया जा रही बोलेरो शनिवार की तड़के मोहान फैक्ट्री के आगे एक नाले में गिर गई। बताया जा रहा है कि पूरन सिंह पुत्र धन सिंह मनराल निवासी चौखुटिया भैल्टा गांव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जिनकी माता हंसी देवी का शुक्रवार को निधन हो गया था। मां के निधन की सूचना मिलने पर वह अपने भाई भोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह के साथ गांव आ रहे थे कि रास्ते में ही उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनेगी सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली, सीएम ने दिए ये निर्देश

बता दें कि शुक्रवार की रात 8 बजे दिल्ली से चौखुटिया चलने वाले बोलेरो चालक भीम सिंह निवासी चौखुटिया की बोलेरो में सभी सवार हुए। रात करीब 1:30 बजे सभी रामनगर पहुंच गए थे। सुबह 4 बजे मोहान आईएमपीसीएल फैक्ट्री से आगे कफलगाड़ी नाले पर ओवरटेक करते समय बोलेरो नाले में 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां हादसे में घायल चालक भीम सिंह ने रामनगर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *