ईगास पर हादसों से दहला उत्तराखंड, 21 वर्ष के यूट्यूबर सहित नौ जवान मौते तो 35 घायल

Spread the love

तीन बहनों का अकेला भाई था ऋषि, अस्पताल में हार गया जिंदगी की जंग

उत्तराखंड जहां ईगास पर्व मनाया गया तो वहीं दर्दनाक हादसों की खबर ने खुशियां मातम में बदल गई। जी हां सुबह ही पूरे प्रदेश में जहां देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे की खबर और छः मौतो ने दिल दहला दिया तो वहीं देहरादून रोड रामा पैलेस के समीप सोमवार की रात हुई बाइक दुर्घटना में यूट्यूबर की मौत के बाद अब एक और मौत की खबर आई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर के पीछे बैठे उसके साथी ऋषि कुशवाहा की बीती देर रात एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। ऋषि कुशवाहा तीन बहनों का अकेला भाई था। जवान मौतों की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।

मिली जानकारी के अनुसार यश प्रजापति 26 वर्ष पुत्र अनिल कुमार निवासी गुमानी वाला श्यामपुर, जिनका परिवार हाल ही में कुमार वाडा ऋषिकेश से शिफ्ट हुआ था. यश प्रजापति सोमवार की रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से सवार होकर इंद्रमणि बडोनी चौक से ऋषिकेश की ओर आ रहा था. उन्हें यहां एक विवाह समारोह में शामिल होना था. देहरादून रोड रामा पैलेस सिनेमा हॉल से थोड़ा आगे एचडीएफसी बैंक के समीप एक कार से उनकी बाइक टकरा गई. दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने यश प्रजापति (यूट्यूबर) को मृत घोषित कर दिया था.

वहीं उसके साथी ऋषि कुशवाह निवासी नेहरू ग्राम इंदिरा नगर ऋषिकेश को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया था. कोतवाली ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में जिंदगी और मौत से जूझ रहे 21 वर्षीय ऋषि कुशवाहा ने बीती देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. ऋषि परिवार में तीन बहनों का अकेला भाई था. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

गौर हो कि बीते दिन देहरादून में सड़क हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं पंतनगर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी पिकअप को बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 31 लोग घायल हो गए हैं. पांच घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है. बस चालक और ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *