देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों Uttarakhand Nikay Chunav के प्रचार में प्रत्याशी और नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जोर-शोर से कोशिशें कर रहे हैं। इस बीच, मतदाताओं के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है, ताकि वे अपने चुने हुए प्रत्याशी की असलियत जान सकें। निर्वाचन आयोग ने इस बार “नो योर कैंडिडेट” (Know Your Candidate) सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए वोटर अपने शहर के मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद प्रत्याशियों की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निकायों के प्रत्याशियों की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जारी की है। इस सुविधा के माध्यम से, मतदाता अब अपने प्रत्याशी का बैकग्राउंड, शिक्षा, आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य जरूरी जानकारी एक क्लिक में जान सकते हैं। खास बात यह है कि आयोग ने प्रत्याशियों से उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में शपथ पत्र भी लिया है, जो अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।
अपने प्रत्याशी का ऐसे जानें बैकग्राउंड
- सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाएं।
- “Know Your Candidate ULB 2024” के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर अपने जिले का लिंक चुनें और संबंधित निकाय पर क्लिक करें।
- मेयर, अध्यक्ष या पार्षद प्रत्याशी का नाम देखकर उसकी पूरी पृष्ठभूमि देखें।
- इस पहल के जरिए मतदाता अब पूरी जानकारी के साथ अपने वोट का चुनाव कर सकते हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया और पारदर्शी बनेगी।