Uttarakhand Lok Sabha Election Result: पांच सीटों पर कौन चल रहा आगे, जानें अपडेट

Spread the love

अनिल बलूनी, गणेश गोदियाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत, बॉबी पंवार को अब तक मिले कितने वोट?

Uttarakhand Lok Sabha Election Result: आज लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का दिन है. लोकसभा की 543 सीटों पर पड़े वोटों की गिनती जारी है. उत्तराखंड की 5 सीटों पर भी काउंटिंग चल रही है. उत्तराखंड में ईवीएम मतगणना के लिए 884 टेबल लगाई गई है। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अभी तक भाजपा आगे चल रही है। तीन से चार राउंड पूरे हो चुके हैं। शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में है, लेकिन कुछ सीटों पर जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है। खासतौर पर टिहरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 

पौड़ी लोकसभा सीट

पौड़ी लोकसभा सीट की 14 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को मिले एक लाख 31 हजार 933 मत। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को मिले हैं 84 हजार 703 मत। भाजपा प्रत्याशी बलूनी 47 हजार 230 मतों से आगे चल रहे हैं।

टिहरी लोकसभा सीट

टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह 35,731 वोटों से आगे चल रही हैं. माला को अब तक 74,615 वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय बॉबी पंवार हैं. बॉबी पंवार को 38,884 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला 32,107 वोटों के साथ अभी तक तीसरे स्थान पर हैं.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट

अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा 69,958 वोटों से आगे हैं. अजय टम्टा को अभी तक 122,115 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को अभी तक 52,157 वोट ही मिले हैं.

ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट

नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से तीसरे राउंड में भाजपा के अजय भट्ट – 123944 वोट से आगे चल रहे है। अजय भट्ट को 214872 वोट मिले है तो वहीं प्रकाश जोशी को 90928 वोट मिले है।

हरिद्वार लोकसभा सीट

वहीं अभी तक की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को 90 हजार 482 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 76 हजार 719 वोट मिले। त्रिवेंद्र रावत 13763 वोट से आगे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को 11348 और बसपा प्रत्याशी जमील अहमद को 5205 वोट मिले हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *