उत्तराखंडः बाहरी लोगों को बुलाकर चल रही थी शराब पार्टी, चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी हुई सस्पेंड

Spread the love

खबरनामाः उत्तराखंड पुलिस विभाग से एक गजब का मामला सामने आया है बता दें कि मामला उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली के पतरामपुर चौकी का है जहाँ बैरक में बाहरी लोगों को बुलाकर शराब पार्टी की गयी।

पार्टी करने के बाद शराब के नशे में लोगों से उलझना और धक्का मुक्की करने के मामले में एसएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए शराब के नशे में पाए गए एक सिपाही सचिन कुमार को सस्पेंड किया है। जबकि उसके साथ शराब पीने के बाद मौके से भागे दूसरे सिपाही सुभाष चौधरी और हंगामे में बीच बचाव नहीं करने पर निगरानी मुंशी अनिल को सस्पेंड किया गया है।

इतना ही नहीं तीन दिन से चौकी नहीं जा रहे चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को सस्पेंड किया गया है। एसएसपी ने बताया कि सचिन का मेडिकल कराया गया। वो शराब के नशे में पाया गया था। एसएसपी ने बताया कि सचिन ने चार बाहरी लोगों के साथ बाजपुर कोतवाली में सम्मन तामिल की ड्यूटी में तैनात सुभाष को शराब पार्टी में बुलाया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *