रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी दो बेटो ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी इतना ही नहीं शव को जला भी दिया। घटना केदारघाटी के बेडूला गांव की बताई जा रही है। घटना से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी बेटों विरोध कर रहे ग्रामीणों से की गाली-गलौज
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केदारघाटी के बेडूला गांव निवासी बलवीर सिंह (52) के दोनों बेटों ने पिता पर गंभीर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे गुरुवार सुबह आरोपी बेटे शव को लेकर नदी किनारे ले गए । यहां उन्होंने शव को जलाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने जब नदी किनारे धुआं उठता देखा, तो वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी बेटों ने उनके साथ गाली-गलौज की। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
बचपन में बेरहमी से पीटते थे पिता इसलिए…
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके पिता बचपन में उन्हें बेरहमी से पीटते थे। जिससे उनके मन में अपने पिता के लिए गुस्सा और नफरत थी। इसलिए उन्होंने पिता को मौत के घाट उतार दिया।