देहरादून: आम आदमी पार्टी ने आज उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश के हरिद्वार, देहरादून, देहरादून महानगर, कीर्तिनगर, डोईवाला, सहित विभिन्न जनपदों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत सहित अनेको पार्षद,सभासद और वार्ड मेम्बरों के नामो सहित कुल 35 लोगो की विधिवत रूप से घोषणा कर दी हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज जिस प्रकार लोगो मे आम आदमी पार्टी के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा हैं जिसके कारण भाजपा और कांग्रेस के बीच अप्रत्यक्ष रूप से गठबंधन करते हुए जनता को छलने का काम कर रही हैं,जिसे जनता अब समझ चुकी हैं ।
आगामी निकाय चुनावों में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता नए विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी के समर्पित प्रत्याशियों को जिताने के लिए द्रणसंकल्पित हैं।
आम आदमी पार्टी शीघ्र ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी करेगी।