देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस ने नगर पंचायत और अध्यक्षों की पहली सूची जारी की है तो वहीं मेयर के टिकट की भी सूची जारी की गई है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल एवं हल्द्वानी से ललित जोशी को मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए की पहली सूची जारी, देखें किस पर जताया भरोसा
मीडिया रिपोर्टस के नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी, खटीमा उमेश राठौर, बाजपुर गुरजीत सिंह गित्ते, सितारगंज राजेश कुमार, जसपुर आविद हुसैन नूरी, दुगड्डा पूजा देवी, टिहरी कुलदीप पंवार, कीर्तिनगर रामलाल नौटियाल, ढालवाला उर्मिला राणा,जोशीमठ देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर प्रमोद बिष्ट, कर्णप्रयाग रामदयाल, गौचर संदीप नेगी, थराली सुनीता रावत, उत्तरकाशी दिनेश गौड़, चिन्यालीसौड़ दर्शन लाल, बड़कोट विजयपाल सिंह रावत, नैनीताल सरस्वती खेतवाल, भवाली पंकज कुमार आर्य, रुद्रप्रयाग दीपक भंडारी, नगर पंचायत नानकमत्ता मनोज कुमार, शक्तिफार्म राखी विश्वास, गुलरभोज किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी मोहम्मद रफी, बेरीनाग हेमा पंत को प्रत्याशी बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पंचायतों का कार्यकाल समाप्त, प्रशासकों की नियुक्ति के फैसले पर कांग्रेस ने घेरा, थापर ने कही ये बात
सीमांत तहसील मुनस्यारी से मनोहर टोलिया, स्वर्गआश्रम जोंक बिन्दिया अग्रवाल, गरुड भावना वर्मा, कपकोट धना बिष्ट, सतपुली जितेन्द्र चौहान, थलीसैंण वीरा देवी, घनसाली शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला ममता पंवार, पीपलकोटी जयंती राणा, पोखरी समुन्दरा देवी, घाट मीना रौतेला, देवप्रयाग पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरोला बिहारी लाल शाह, नौगाव विपिन कुमार, भीमताल सीमा टम्टा, कालाढूंगी भावना सती, तिलवाड़ा सीमा देवी, गुप्तकाशी बीना देवी, अगस्त्यमुनि राजेंद्र गोस्वामी, उखीमठ रीता पुष्पवाण को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।