उत्तराखंड निकाय चुनावः किस प्रत्याशी ने किया अब तक कितना खर्च, देखें आकंड़े

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं प्रत्याशियों ने कितना खर्च किया है इसका डाटा भी सामने आ गया है। आकंड़ों की माने तो देहरादून नगर निगम प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निकाय है। यहां के मेयर पद के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा भी सबसे अधिक 30 लाख रुपये तय की गई है। लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग की मशीनरी चुनाव खर्च की दूसरी जांच पूरी कर चुकी है और 100 वार्ड वाले नगर निगम में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल का चुनाव खर्च लाख रुपये तक भी नहीं पहुंच पाया है। दूसरी तरफ महज 40 वार्ड वाले ऋषिकेश नगर निगम में प्रत्याशियों के अधिकतम खर्च का आंकड़ा 05 लाख रुपये को पार कर गया है। चुनाव खर्च में नगर पालिका विकासनगर, हरबर्टपुर और डोईवाला के अध्यक्ष पदों के प्रत्याशी भी नगर निगम देहरादून के प्रत्याशियों से कहीं आगे चल रहे हैं।

बताया दा रहा है कि दून में सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल ऐसी हैं, जिनका निर्वाचन व्यय 01 लाख रुपये से अधिक दर्शाया गया है। चुनाव खर्च की दूसरी जांच में उनका व्यय 02 लाख रुपये के करीब पाया गया है। सिर्फ ऋषिकेश नगर निगम ही नहीं, बल्कि मसूरी नगर पालिका जैसे छोटे नगर निकाय में प्रत्याशियों के अधिकतम खर्च का आंकड़ा क्रमशः 4.5 लाख और 02 लाख रुपये से अधिक है।

नगर निकाय चुनाव में खर्च की तस्वीर

नगर निगम देहरादून (महापौर प्रत्याशी)
प्रत्याशी, दल/निर्दलीय, खर्च (रु. में)
सुलोचना ईष्टवाल, निर्दलीय, 1.91 लाख
सौरभ थपलियाल, भाजपा, 85,283
वीरेंद्र पोखरियाल, कांग्रेस, 73,500
वीरेंद्र सिंह बिष्ट, यूकेडी, 68 हजार
सरदार खान पप्पू, निर्दलीय, 42,421
रविंद्र सिंह आनंद, आप, 28,450
विजय प्रसाद भट्टराई, निर्दलीय, 20,300
राज किशोर रावत, यूकेडी (डी), 17,700
राजेंद्र प्रसाद गैरोला, निर्दलीय, 16700
आरुषि सुंदरियाल, निर्दलीय, 16,007

ऋषिकेश नगर निगम

प्रत्याशी, दल/निर्दल, खर्च (रु.में.)
दीपक जाटव, कांग्रेस, 5.26 लाख
दिनेश चंद्र, निर्दलीय, 3.38 लाख
शंभू पासवान, भाजपा, 30 हजार
महेंद्र सिंह, यूकेडी, 10,450

नगर पालिका मसूरी

मंजू भंडारी, कांग्रेस 4.62 लाख
उपमा पंवार गुप्ता, निर्दलीय, 2.05 लाख
शकुंतला पंवार, निर्दलीय, 1.33 लाख
मीरा सकलानी, भाजपा, 51,323
नैंसी कैंतुरा, निर्दलीय, 33,888

नगर पालिका विकासनगर

धीरज बाबी नौटियाल, कांग्रेस, 3.6 लाख
मधुबाला खंपा, निर्दलीय, 2.49 लाख
पूजा चौहान गर्ग, भाजपा, 3.13 लाख

नगर पालिका डोईवाला

सागर मनवाल, कांग्रेस, 1.32 लाख
थामस मैसी, निर्दलीय, 97,268
राजवीर सिंह, निर्दलीय, 56,140
नरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा, 27,658
यामिनी, आप, 23,354

नगर पालिका हरबर्टपुर

यामिनी रोहिला, कांग्रेस, 3.34 लाख
नीरू देवी, भाजपा, 2.46 लाख
सरिता, निर्दलीय, 45,641
सरस्वती पैन्यूली, निर्दलीय, 39,700

नगर पंचायत सेलाकुई

भगत सिंह राठौर, भाजपा, 29,479
सुशील कुमार, निर्दलीय, 22,527
सुमित चौधरी, निर्दलीय, 20,800
रीता शर्मा, निर्दलीय, 13,984
जितेंद्र कुमार गुप्ता, निर्दलीय, 11,665


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *