10वीं और 12वीं के लाखों विद्यार्थी इस लिंक पर क्लिक देख सकते है घर बैठे रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी।
वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया। शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के तीन लाख से अधिक छात्रों का आखिरकार आज इंतजार खत्म हो गया है। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम यूबीएसई रिजल्ट वेबसाइट uaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ubse.uk.gov.in से भी रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है।
बता दें कि अगर आप किसी विषय में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, तो आपको उसके लिए यूके बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। हालांकि एक, दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर आपको अगले साल फिर से Uttarakhand Board एग्जाम देना होगा।