Up Breaking: बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की दिल की दौरा पड़ने से मौत, छावनी में बदला अस्पताल

Spread the love

उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बाहुबली और उत्तर प्रदेश से पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस खबर के तुरंत बाद ही बांदा मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबीयत गुरुवार रात दोबारा खराब हो गई. डॉक्टरों की मौजूदगी में तबीयत खराब होने पर मुख्तार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी इलाज के दौरान मौत की खबर आई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चेकअप के दौरान मुख्तार बेहोश हो गया. तुरंत बांदा जेल से निकलकर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान रास्ते में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. मुख्तार को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूरे 14 घंटे हॉस्पिटल में मुख्तार रहा था. देर शाम फिर उसे जेल भेज दिया गया था।

इससे पहले माफिया मुख्तार की तबीयत बिगड़ी उसके परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हो गए. मुख्तार  अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गया. मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी बांदा के लिए रवाना हो गई. अफजाल अंसारी भी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए हैं. हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए.

वहीं अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बाँदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया। मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी। परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद Cardiac arrest के कारण मरीज की मृत्यु हो गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *