ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव /लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के कानपुर रोड पर निहस्था गांव के निकट बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को कुचल दिया। जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। हसन (30) पुत्र अनुकूल, राहुल शेख (28) पुत्र साबुरूल शेख , सईद शेख (32) पुत्र चारुल शेख , कईस शेख (24) पुत्र बबलू शेख निवासी चांदपुर, थाना ताला जिला मुर्सिदाबाद,पश्चिम बंगाल एक ही बाइक पर सवार हो कर गंगा एक्सप्रेस वे पर काम करके अपने आवास आ रहे थे।
जैसे ही वे एनएच 232 ए पर निहस्था गांव के ओवर ब्रिज पर पहुंचे, उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चारो युवक डंपर के नीचे आ गए। जिसमे राहुल शेख पुत्र साबुरूल शेख ,हसन पुत्र अनुकूल शेख की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।वही घायल दोनो युवकों को एम्बुलेंस से सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया। जहां दोनो युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वही डंपर चालक शनि यादव को हिरासत में ले लिया गया है। डंपर पुलिस के कब्जे में है।