UKSSSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

Spread the love

देहरादूनः युवाओं के लिए UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बड़ी खबर है। आयोग ने वन विभाग स्केलर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है। बताया जा रहा है कि चुने गए अभ्यर्थियों का अब अभिलेख सत्यापन होगा, जिसके बाद अंतिम चयन सूची को वन विभाग के पास भेजा जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्केलर पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है, वे उम्मीदवार जो चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में उपस्थित हुए हैं, जिसमें शारीरिक मानक परीक्षण/ शारीरिक दक्षता परीक्षा और उसके बाद लिखित परीक्षा शामिल है, वे यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) के माध्यम से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा स्केलर के पदों के लिए इस साल 15 मई से 20 जून के बीच उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ में शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए 25 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसकी उत्तर कुंजी नौ सितंबर को जारी की गई थी।

आयोग ने उत्तर कुंजी पर आपत्तियों की सुनवाई के बाद विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया है। हालांकि ये अंतिम चयन परिणाम नहीं है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *