देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही अहम दिशा निर्देश भी जारी किए है। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आइए आपको बताते हैं डिटेल्स में
मिली जानकारी के अनुसार यूकेपीएससी मुख्य परीक्षा 2 से 6 फरवरी, 2025 तक हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने दिए ये खास निर्देश
यूकेपीएससी ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करना होगा। एडमिट कार्ड डाक से अलग से भेजे नहीं जाएंगे। आयोग ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र के संबंध में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए किए गए अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित होना होगा, और परीक्षा की तारीख और समय से संबंधित सभी जानकारी एडमिट कार्ड में पहले से ही उपलब्ध होगी।
आयोग ने उम्मीदवारों से यह भी अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने साथ एक वैध पहचान पत्र भी लाना होगा, जैसा कि एडमिट कार्ड पर निर्दिष्ट किया गया है। परीक्षा की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।