UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, 12 जनवरी को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है। बता दें कि UKPSC यूकेपीएससी ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते है डिटेल्स

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न सब-इंस्पेक्टर (SI) रिक्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 222 पदों को भरना है। यूकेपीएससी एसआई 2024 12 जनवरी, 2025 को एक ही सत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूकेपीएससी एसआई 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

बताया जा रहा है कि UKPSC यूकेपीएससी एसआई 2024 लिखित परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 सहित दो पेपर होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। केवल वे उम्मीदवार जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) उत्तीर्ण करेंगे, वे यूकेपीएससी एसआई 2024 लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे।

UKPSC एसआई एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र उसकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • उसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *