नानी के घर रक्षाबंधन मनाने आया था मासूम, घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार
कोटद्वारः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थम नहीं रहा है। कोटद्वार के रिखणीखाल विकासखंड से दुखद खबर आ रही है। यहां एक मासूम को गुलदार उठा कर ले गया। बताया जा रहा है कि मासूम मां के साथ रक्षाबंधन पर्व पर नानी के घर आया था। इस दौरान गुलदार घर के आंगन से मासूम को उठा ले गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा का है। बताया जा रहा है कि कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ है। रक्षाबंधन पर्व पर वह सोमवार सुबह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई। दिनभर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ उन्होंने उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया।
शाम को पांच साल के बच्चे आदित्य पुत्र देवेंद्र सिंह को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। घटना करीब देर शाम करीब सात बजे की है। यहां घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया। फिलहाल ब बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।