मौलाना कल्बे जवाब ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी संग राजनाथ सिंह के बांधा धागा
खबरनामा/ लखनऊः केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जिसके साथ ही लखनऊ में चुनावी बिगुल बज गया।
लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह की जीत के लिए उन्हें शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद साहब ने दुआओं के साथ दरगाह आलिया जोगिरामपुरी का धागा बांधा है।
इस दौरान शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी मौलाना कमरुल हसन व भाजपा नेता अमील शमसी आदि मौजूद रहे। साथ ही राजनाथ सिंह से कई मुद्दों पर बात की गई।