टिकैत ने सरकार और ईवीएम पर किया तीखा हमला,बताया किन मुद्दों पर देशभर में होगी महापंचायत
खबरनामा/ बिजनौर: यूपी के बिजनौर से बड़ी खबर है। यहां नुमाइश मैदान में आज भारतीय किसान यूनियन भाकियू द्वारा महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें हजारों की संख्या में किसान जुटे।
पंचायत के मुख्य वक्ता और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार और ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर तीखा हमला किया।
राकेश टिकैत ने कहा कि ईवीएम सरकार की मौसी है। उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार लखनऊ को काम नहीं करने देती । उन्होंने कहा कि बिजनौर में गुलदार और बहराइच में भेड़िए हमला कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा किसान मार दिए। तो क्या बाहर चले जाएं। इन सब को लेकर आंदोलन होंगे। यह आंदोलन नहीं पंचायत की गई है। बिजनौर जैसी महापंचायत देशभर में की जाएंगी।
वहीं टिकैत ने उप चुनाव पर बोलते हुए कहा कि चुनाव बीमारी है। ईवीएम इनकी बिल्ली मौसी है, वोट कहीं डालें, जीतेंगे ये ही। समिति चुनाव तो देखा ही है, सभी इनके ही चेयरमैन बने हैं।