BREAKING: देश भर में ऐसे चल रहा था नकली नोटों का बड़ा खेल, कहीं आप भी तो नहीं हुए इनके शिकार

Spread the love

पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर किया खुलासा , 500 के लाखों रुपए बरामद

हल्द्वानीः लालकुआँ पुलिस ने नकली नोटों को चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताते चले कि बीते बुधवार की दोपहर लालकुआं निवासी सुनार शिवम वर्मा पुत्र महेश चंद्र वर्मा अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक को लालकुआँ पुलिस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके पास पुलिस ने 9000 हजार रूपये बरामद किए बाद में इस मामले की जांच की गई तो एक के बाद एक परते खुलती चली गई। आज पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल दो लाख 98 हजार रुपए के 500 के नकली नोट मिले हैं।

सुनार की गिरफ्तारी से खुली गिरोह की कडियां

इधर मामले का खुलासा करते हुए नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि लालकुआँ पुलिस ने नकली नोट के मामले सुनार शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया था जिसे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपने सभी साथियों को नाम बताये जिसपर पुलिस ने एक के बाद एक 6 लोगों को गिरफ्तार। वही पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मालदा पश्चिम बंगाल जाकर नकली नोट आते थे इसके बाद पूरे ग्रुप द्वारा उत्तराखंड यूपी अन्य राज्यों में यह नोट चलाए जाते थे। आरोपी शिवम वर्मा द्वारा अज्ञात करंट अकाउंट खोला गया है जिसमें लाखों की लेनदेन का मामला भी सामने आया है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्तारी के बाद पुछताछ में आरोपियों की पहचान आसिफ अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी बरेली, सैयद मोज्जम पुत्र सैयद इबने अली बरेली, अली मोहम्मद पुत्र मौ राज संजय नगर हाथीखाना लालकुआं, विनोद कुमार पुत्र बिशन राम विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता, संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी और विजय टम्टा स्व० नारायण टम्टा निवासी घोड़ानाला बिंदुखत्ता के रूप में की गई अभी तक पुलिस इस मामले में पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास से 500 के 614 नकली नोट बरामद हुए हैं जो तीन लाख सात हजार की धनराशि है।

क्रिप्टोकरंसी का मामला भी आया सामने

वही क्रिप्टोकरंसी का मामला भी सामने आया है फिलहाल प्लीज इसकी जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही की जा रही है तथा सभी के आपराधिक रिकॉर्ड भी खागले जा रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *