अपना खून-पसीना एक करके देश को जोड़ने की पहल की है राहुल गांधी ने
ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने आज हरचंदपुर रायबरेली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है,यह कोई छोटा चुनाव नहीं है l यह कोई एमएलए का इलेक्शन नहीं l ये जिला पंचायत का इलेक्शन नहीं है , ये देश के भविष्य को बनाने का चुनाव है,और इस देश के दलित, पिछड़े ,आदिवासी, गरीब, किसान इनको बढ़ाने का चुनाव है। अगर इसमें कोई भूल हो गई तो समझो फिर मनु इस देश में पैदा होगा और मनुस्मृति का राज चलेगा l संविधान का राज बंद होगा । इसीलिए हमारे युवा नेता रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं l वे गरीबों से हमदर्दी रखने वाले हैं,वह कभी किसी के लिए बुरा नहीं चाहते हैं जैसा कि मोदी हमेशा दूसरों के लिए श्राप देते रहते हैं lलेकिन गरीबों के लिए लड़ने वाला एक मात्र नेता राहुल गांधी है l जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले ,कोई है किसी पार्टी में, है कोई व्यक्ति जो पैदल हजारों किलोमीटर चल मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक चल भी चले l उन्होंने सभी गरीबों का दुखदर्द समझा l सभी बड़े बुजुर्गों से मिले l माताओं से मिले बहनों से भी मिले l विद्यार्थियों से मिले l किसानों से मिले l जितने भी पढ़े लिखे लोग हैं और जितने भी हमारे पत्रकार हैं उनसे भी मिले l पूरे हिंदुस्तान का डाटा है उनके पास कि लोगों की हालत क्या है l यह सब जानने के लिए उन्होंने खुद पैदल यात्रा की l वो रायबरेली के शेर है, हिंदुस्तान के शेर है l इस देश के लिए लड़ने वाले सिपाही है l उस सिपाही की आप हिफाजत करेंगे तो पूरे देश की हिफाजत होगी सिर्फ रायबरेली की नहीं अमेठी की नहीं सारे देश की हिफाजत होगी.
इसलिए वह गरीबों के लिए लड़ रहे हैं आदिवासियों के लिए लड़ रहे हैं दलितों के लिए लड़ रहे हैं पिछड़ों के लिए लड़ रहे हैं।।
उनके घर के हर व्यक्ति नें इस देश के लिए कुर्बानी दी है. रायबरेली तो इनका घर है lइससे पहले इंदिरा गांधी जी , फिरोज गांधी जी, सोनिया गाँधी की कर्मभूमि रही और अब यहीं से आप राहुल जी को अपना मार्गदर्शन देंगे l
श्री मल्लिकार्जुन जी ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी परिवार सत्ता के लिए नहीं लड़ रहा है l सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने के बात हुई तब सोनिया गांधी ने कहा मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहती हूँ,देश की सेवा करना चाहती हूं लोगों की सेवा करना चाहती हूं,आप लोग जो परेशानी में हैं उनकी मदद करना चाहती हूं,इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री बना दिया। आज के समय में सत्ता के लिए झगड़ने वाले नेता हैं।
2009 में यूपीए को जब मेजोरिटी मिली थी उसे समय भी सोनिया गांधी जी को सभी लोगों ने कहा कि आप प्रधानमंत्री बनिये l लेकिन सोनिया गांधी ने जो इस देश को आर्थिक स्थिति में आगे लाने वाले श्री मनमोहन सिंह को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया, इसको कहते हैं त्याग।
उनके परिवार में दो बलिदान भी हुए ,देश को एक रखने के लिए इंदिरा गांधी जी ने 32 गोलियां अपने छाती पर खाई और वह शहीद हो गई इस देश को एक रखने के लिए।
ऐसे तो इस देश के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने 98% अपनी संपत्ति इस देश को और कांग्रेस को लिए समर्पित कर दिया और ये लोग उनपर सवाल उठाते हैं, मुझे हंसी आती है ,जिसनें देश को बचाने के लिए अपनी जान दी, मोदी जी उन्हीं पर टीका टिप्पणी करते हैं l राजीव गांधी नें देश को एक रखने के लिए कोशिश की, लेकिन वह भी देश की सेवा करते-करते शहीद हो गए . ऐसे लोगो की रायबरेली में रायबरेली के परिवार के सदस्य के रूप में सेवा की जिससे रायबरेली की पहचान पूरे देश में है l
53 साल से चुन के आ रहा हूं राजनीति में हूँ l 72 से लेकर अब तक पॉलिटिक्स में जिंदा हूं इसलिए जिंदा हूं ,कांग्रेस पार्टी की वजह से जिंदा हूँ lजो लोग इस देश के लिए जान देते हैं वैसे ही राहुल गांधी वहां से निकाल के रात दिन बारिश ठंड बारिश में चलकर देश को जोड़ने के लिए देश की अखंडता को बचाने के लिए पैदल चले ,उन्होंने आराम नहीं लिया उन्होंने कहा कि मुझे संविधान को बचाना है ,बाबा साहब के संविधान को बचाना है और लोकतंत्र को बचाना है l सामान्य जनता की जितनी भी तकलीफ है उनकी समस्याओं को सुधारूंगा l यह उनकी जिद है ऐसा नेता इस रायबरेली में है उन्होंने अपना खून पसीना एक करके पूरे देश को जोड़ने की सार्थक पहल की l
राहुल जी हिंदुस्तान में घूम रहे है इस देश की आत्मा को समझने की कोशिश कर रहें हैं lश्री राहुल गांधी जी इंडिया अलाइंस पूरे देश की विपक्षी पार्टी को जोड़ने के लिए कहा और आग्रह किया कि सभी लोगों को संविधान बचाने के लिए एक साथ आने की आवश्यकता है और सबसे पहले मेरे घर पर मीटिंग हुई।।
आज गठबंधन होने से मोदी जी डर रहे हैं अब कह रहे हैं 400 पार l अरे!! मजाक है क्या?????संविधान में लिखा हुआ है 543 पार्लियामेंट मेंबर है लेकिन वह लोग 400, 600 कुछ भी बोल रहे हैं।।।
अभी इलेक्शन के तीन फेस में हैं,
उसके पहले ही बोल रहे हैं 300 पर
लेकिन कोई यह नहीं मालूम है इंडिया एयरलाइंस मजबूत है और आपको इस देश से भगाने का काम करेंगे और गठबंधन की सरकार दिल्ली में बन जाएगी। बस आपको हमको यूँ ही एक साथ आकर देश को बचाना है, एक रहना है l इंडिया गठबंधन को जिताना है राहुल जी को विजयी बनाना है l