लालगंज (रायबरेली)। कांग्रेस नेत्री व प्रख्यात समाजसेवी सुधा द्विवेदी अपने लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में ताबड़तोड़ गांवों का दौरा कर वोट मांग रही है। लोकप्रिय नेत्र होने के नाते उनके गांवों में पहुंचते ही लोगों का मजमा लग जाता है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर गांव गांव में उत्साह देखने को मिल रहा है।
सरेनी विधानसभा क्षेत्र के लोग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर राहुल गांधी को जिताने का मन बना चुके हैं। बताया कि जनता के बीच राहुल गांधी के लिए अपार जन समर्थन मिल रहा है। आगामी 20 मई को मतदान के दिन एक-एक मतदाता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर राहुल गांधी को रिकार्ड मतों से जीत दिलाने का प्रण ले चुका है।
शुक्रवार को उन्होंने समर्थकों के साथ गहरौली व भोजपुर सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा किया। डोर टू डोर कैंपेन चलाकर मतदाताओं में जोश भरा और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ मनोज यादव अशोक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।