अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: जिंदगी की नई पहल संस्था ने किया उत्तराखंड की साहसी व कर्मठ महिलाओं को सम्मानित

Spread the love

देहरादून: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है । देश दुनिया में महिलाओं की बात हो रही है महिलाओ को सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में देहरादून के मोहनी रोड स्थित में जिंदगी की नई पहल संस्था की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महीला दिवस पर उत्तराखण्ड की साहसी व कर्मठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही जिंदगी एक संस्था की ओर शिक्षा प्राप्त करने वाली महिलाओ को सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकोर्ड होल्डर जादूगर समीर ने जादू के हैरतंअगेज करतब दिखा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

oplus_131106

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में जनाधिकार पार्टी-जनशक्ति नेता आजाद अली, विशिष्ठ अतिथि के रूप में रायपुर पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस इमराना , रईस फातिमा, प्रदेश महासचिव उत्तराखंड श्रम कांग्रेस पूनम कंडारी , समाजसेवी एस रब्बानी, नजमा परवीन, समाजसेवी सलीम कुरैशी ने शिरकत की।  उन्होने कहा की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं न केवल घर की जिम्मेदारी संभाल रही है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है।

oplus_131074

इस दौरान सभी अतिथियों ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओ के संघर्ष को सराहा। साथ ही ज़िंदगी की नई पहल संस्था की अध्यक्षा अंजुम परवीन के कार्यों की सराहना की। इस दौरान फरजाना हुसैन को अकेले दम पर संघर्ष कर अपने बच्चो को पढ़ा लिखा कर एक मुकाम पर पहुंचाने के लिए , किन्नर समाज से स्वरोजगार को अपनाने वाली निवाला प्यार का रेस्टोरेंट चलाने वाली अदिति शर्मा, खबरनामा ऑनलाइन की चीफ इन एडिटर तरन्नुम हुसैन को हिजाब में पत्रकरिता करने और कड़ी मेहनत से अलग पहचान बनाने के लिए, समाजसेवी शाहीन अख्तर को बेहतरीन काम करने, महिलाओं को शिक्षित करने के लिए शिक्षिका अलीना शेख, खबर 24 आवर की चीफ इन एडिटर रुहिना इदरीसी को बेबाक पत्रकारिता करने, समाजसेवी नाजमा परवीन, डॉ मेनका अरोड़ा निदेशक अकादमी एनडीसीए सहित कई लोगो को सम्मानित किया गया।

जिंदगी एक नई पहल संस्था की अध्यक्षा अंजुम परवीन ने कहा कि उनकी संस्था लगातार महिलाओं की शिक्षा और विकास के लिए कार्य करती आ रही हैं। वह बीते तीन वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर उत्तराखंड की जुझारू और कर्मठ महिलाओं को सम्मानित करती आ रही है। उन्होने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को संबोधित किया और अपने विचारों से सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  उन्होंने कहा कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में विशेष कर स्वास्थ्य और शिक्षा में समान अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र का संकल्प लेकर हम सभी को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अवसर मिलने से हमारे समाज को एक अच्छी दिशा मिली है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *