हल्द्वानी, उत्तराखंड में भारी वर्षा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में भी भारी वर्षा में उफान पर आए निहाल नदी के नाले ने कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग में चकलुवा के पास बनी पुलिया को बहा डाला।
जिस वजह से स्टेट हाइवे पर बड़े और लोटेड वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद किया गया है। हाइवे पर बनी पुलिया के बह जाने से बाजपुर, रामनगर, कालाढूंगी का कुमाऊं द्वार हल्द्वानी से संपर्क कर गया है।
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी रेखा कोहली समेत सिंचाई विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल्द ही यातायात को शुरू कैसे किया जाए, इसकी संभावनाएं तलाशी। एसडीएम रेखा कोहली ने बताया कि बड़े वाहनों को फिलहाल रोका गया है, जबकि छोटे वाहनों को ग्रामीण रास्तों और नाले से वैकल्पिक मार्ग बनाकर भेजा जा रहा है।
इधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया अब यहां अब वैली ब्रज बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।