खबरनामा/पंतनगरः पन्तनगर थाना पुलिस ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में एक व्यक्ति द्वारा बताया की उसकी नाबालिक बेटी थाना क्षेत्र में एक विद्यालय में 12वी की छात्र है।
आरोप है की कुछ दिन 10 वी में साथ पढ़ने वाली सहेली ने उसे पार्टी में बुलाया था। अगले दिन वह अपनी सहेली के साथ अपने दोस्त के सरकारी आवास में पहुंची। वहां पर पहले से ही सहेली का दोस्त और एक युवक नीरज सिंह निवासी संजय कालोनी मौजूद था।
पार्टी के बाद उसके सर में दर्द हुआ तो उसने सहेली से घर जाने की बात कही लेकिन सहेली द्वारा यही कमरे में आराम करने को कहा लगभग एक घंटे तक आराम कर वह घर चली गई। कुछ दिन बाद आरोपी द्वारा किशोरी को मिलने के लिए बुलाया जब उसने इनकार कर दिया तो आरोपी ने पार्टी वाले दिन की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी।
जब वह नीरज के पास मिलने के लिए पहुंची तो आरोपी द्वारा अश्लील फोटो दिखा कर उससे शादी करने की बात कही माना करने पर आरोपी जबरन उसे दोस्त के घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया इस दौरान उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई।
कई दिनों तक सिलसिला चलने के बाद आरोपी युवक ने शादी से इंकार करते हुए उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। परिजन की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।