टिहरी: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में टिहरी के जांबाज आदर्श नेगी शहीद हुए हैं. कीर्तिनगर में थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी देश की खातिर बलिदान हो गये. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राइफलमैन आदर्श नेगी की शहादत पर शोक जताया है.
26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे. उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं. आदर्श की बारहवीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई. 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए. उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के दौरान फौज में भर्ती हो गये थे।
आदर्श तीन भाई बहन में सबसे छोटे थे. उनकी बहन की शादी हो चुकी है. भाई चेन्नई में नौकरी करते हैं. शहीद आदर्श इसी साल फरवरी में अपने ताऊ के लड़के की शादी में घर आए थे. सोमवार देर रात उनके बलिदान होने की खबर स्वजन को दी गई. यह जानकारी मिलते ही उनके घर में मातम छा गया. राइफलमैन आदर्श नेगी की शहादत से पूरा उत्तराखंड गमगीन है. स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने उनकी शहादत पर गर्व के साथ गहरा शोक जताया है.
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार 8 जुलाई को आतंकियों ने घात लगाकर पर सेना पर हमला कर दिया था. आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. हमले में घायल 5 जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. देर रात उन्हें पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया.
बताया गया है कि सुरक्षा बल कठुआ के लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में सोमवार दोपहर तलाशी ले रहे थे. अचानक आतंकियों ने घात लगाकर उन पर ग्रेनेड से हमला किया. ग्रेनेड फेंकने के साथ ही आतंकवादियों ने फायरिंग भी कर दी. आतंकवादियों की खोजबीन आज मंगलवार को भी जारी है.
सीएम धामी ने जताया शोक: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राइफलमैन आदर्श नेगी की शहादत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा- जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में जनपद टिहरी के आदर्श नेगी जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. मां भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त आदर्श नेगी जी का यह सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि!