मनमोहन सिंह/टिहरीः उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। छोटा से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी विश्व फलक में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। साथ ही देश प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे है। बताया जा रहा है कि कीर्तिमान रचने वाली टिहरी की बेटी राघवी बिष्ट ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनका चयन सीनियर इंडिया वूमेन टीम में हुआ है।
अगले दो सप्ताह में राघवी बिष्ट खेलेंगी ये मैच
मिली जानकारी के अनुसार राघवी बिष्ट मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली है।बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने 13 दिसंबर 2024 की रात 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जो अगले दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। इस टीम में राघवी का चयन भारतीय क्रिकेट महिला टीम के लिए किया गया है। वह अगले दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी।
लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं राघवी
बता दें कि राघवी के पिता आनंद सिंह बिष्ट बिजनेस मैन है। जापान में उनका होटल है। तो माता नीलम बिष्ट पूर्व प्रमुख भिलंगना व निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य दल्ला आरगढ है। बता दें कि राघवी बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं। साल 2016 में उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही सालों में राज्य की टीम में शामिल हो गईं। जिसके बाद नए कीर्तिमान बना रही है।
उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी
यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वो साल 2022 में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। महिला अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था।उत्तराखंड के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित करने वाली राघवी बिष्ट को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का इनाम मिला है। भारतीय टीम को भले ही वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज़ में भारत को एक उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी मिल गया।
राघवी अन्य लड़कियों के मिसाल
वहीं पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने बधाई दी है । उन्होंने इसे गौरव का खिताब बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि राघवी अन्य लड़कियों के मिसाल है। उन्होंने न सिर्फ प्रदेश और टिहरी जिले का बल्कि घनसाली विधानसभा का नाम भी रोशन किया है।