मनमोहन सिंह/ टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड स्थित ज्यालसी मुन्दणी गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी जयपाल सिंह रावत उम्र 42 वर्ष की खेत में लगे विद्युत पोल से करंट लगने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि महिला निराई-गुड़ाई करने अपने खेतों में गई थी. ग्राम प्रधान रघुवीर नौटियाल ने बताया कि ऐसी ही घटना पूर्व में अलमस में भी हो चुकी है.
ग्राम प्रधान ने लक्ष्मी देवी के परिवार को मुआवजा और बेटे को विभाग में नौकरी देने की मांग की है. थत्यूड़ थाने के एसआई राहुल थापा का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.