टिहरीः गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Spread the love

मनमोहन सिंह/ टिहरीः पहाड़ी अंचलों में हादसे का सिलसिला जारी है। टिहरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां नेशनल हाइवे एनएच 7 पर दर्दनाक हादसा हो गया. देवप्रयाग के पास मूल्यागांव में एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

ये भी पढेंः BREAKING: टिहरी में राहत शिविर से लौट रहा कर्मी गदेरे में बहा

पुलिस के अनुसार, शुभम नाम के व्यक्ति ने दोपहर 12:15 बजे पुलिस को सूचना दी कि मूल्यागांव के पास एक वाहन खाई में गिर गा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जिसमें पाया कि वाहन (संख्या UK14CA 3144) करीब 100 मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे गिरा हुआ है. वाहन के पास ड्राइवर का शव दिखाई पड़ा. जिसकी पहचान 22 वर्षीय देवेंद्र पुत्र ऋषि पाल, निवासी ग्राम मनोटा हसनपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

ये भी पढेंःयात्रियों से भरी उत्तराखंड रोडवेज बस हादसे का शिकार, 14 लोग थे सवार,उड़े परखच्चे

पिकअप वाहन ड्राइवर वर्तमान में ऋषिकेश के गंगा नगर में किरायेदार के रूप में रह रहा था. परिजनों और गाड़ी के मालिक ने बताया कि वाहन पीपलकोटी चमोली से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर ऋषिकेश जा रहा था. रात 9 बजे ड्राइवर का फोन बंद हो गया. जिसके बाद से वह लापता था. देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकालकर पंचायतनामें की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. उन्होंने बताया दुर्घटना की जांच की जा रही है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *