मनमोहन सिंह रावत/ नई टिहरी: पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार से आज राजस्व उप निरीक्षक गब्बर सिंह रावत के स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं एवं वाद्य यंत्रों के साथ भावभीनी विदाई दी गई।
राजस्व उप निरीक्षक गब्बर सिंह रावत विगत 7 वर्षों से थाती बूढ़ाकेदार के राजस्व चौकी पिंसवाड एवं राजस्व चौकी थाती कठूड क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे थे। अपनी व्यवहार कुशलता एवं अच्छी प्रशासनिक सेवाओं के कारण जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी सराहना की गई साथ ही राजस्व उप निरीक्षक रावत की विदाई में सैकड़ो लोगों के द्वारा विदाई समारोह में शामिल होकर विदाई दी गई ।
इस अवसर पर दिनेश नाथ कानून गो बालगंगा, बूढ़ा केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सनोप सिंह राणा, पूर्व प्रधान रक्षिया महेश चंद्र रमोला,प्रधान तोली रमेश जिरवाण, प्रधान कोटी जयवीर सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य थाती मुकेश नाथ , क्षेत्र पंचायत सदस्य तोली गजेन्द्र बंगुडा, पूर्व क्षे.प. हिम्मत सिंह रौतेला, चन्दवीर तोमर, लोकेंद्र सिंह रावत, सतीश रतूड़ी, उम्मेद सिंह राणा, इन्द्र मोहन नगवाण, चन्द्रवीर नगवाण, जयदीप सिगवान, कुशल सिंह नेगी, उपेन्द्र सेमवाल, नागेन्द्र नाथ, बलवीर दास, तुलसी दास , रवीन्द्र नेगी, जयदीप रावत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।